Homeअपना शहररिंगनोद - भगोरिया में आए 60 से अधिक मांदल दल, पारंपरिक वेशभूषा...

रिंगनोद – भगोरिया में आए 60 से अधिक मांदल दल, पारंपरिक वेशभूषा में किया नृत्य, मांदल की थाप पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी भी थिरके

रिंगनोद। भगोरिया पर्व परंपरागत हर्षोल्लास एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से सभी दुकानदारों ने अपनी दुकाने तैयार कर ली थी। प्रातः 10 बजे से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। दोपहर 3 बाद भगोरिए का परवान चढ़ा। आदिवासी समाज की युवतियां पारंपरिक पोषक एवं चांदी के आभूषण पहने भगोरिए में आए थी। भगोरिया हाट में काफी भीड़ रही। पान, कोल्ड्रिंक की दुकानों पर काफी ग्राहकी देखी गई। वही फ़ोटो स्टूडियो की दुकान पर युवतियों ने अपने ग्रुप के साथ फ़ोटो क्लिक करवाये।


दोपहर 1 बजे से मांदल दल एकत्रित होने लगे। जिसके बाद मादल दल को भगोरिया हाट में निकले। भगोरिया हाट में भिलखेड़ी, नयापुरा, राताकोट, मवड़ी, तराघाटी, काचला, गुमानपुरा, उंडेल, लिमडीपाड़ा, व अन्य जगह की 60 से मांदल दल आए। चौपाटी होते हुए बस स्टैंड पहुँचे जहाँ। ग्राम पंचायत सहित अन्य राजनीतिक, सामाजिक संगठनों द्वारा सभी मांदल दल प्रमुखों का साफा बांधकर नगद राशी देकर सम्मानित किया। वही समिति प्रांगण में जनजाती लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश के कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

बस स्टैंड पर मादल की थाप पर सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान व एसडीओपी रामसिंह मेड़ा भी जमकर थिरके। एसडीओपी रामसिंह मेड़ा द्वारा मांदल दलों को पुरुष्कृत भी किया गया।वही पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत पाल पूरे समय दलबल के साथ मुस्तेदी से जुटे रहे ओर कोई अप्रिय घटना नही होने दी। ओर भगोरिया पर्व शांति से मना।

क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की अनुपस्थिति में उनके पुत्र शिवांग ग्रेवाल, विधायक प्रतिनिधि विष्णु चौधरी, वरिष्ठ नेता शंकरदास बैरागी, कालू गणावा, गोपाल सोलंकी, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, जनपद सदस्य प्रकाश परमार, राजगढ़ नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, अशोक धोका, कान्हा निनामा आदि ने मांदल दलों का साफा बांधकर सम्मान किया।

वही बस स्टेंड पर भाजपा नेता रामू भाभर द्वारा मंच लगाकर मांदल दलों का स्वागत किया गया। साथ ही मांदल दलों को नगद राशि भेटकर सम्मान भी किया गया। इस दौरान भाजपा नेता संजय बघेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुनील वसुनिया, मुन्नालाल खराड़ी सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!