Homeक्राइमसरदारपुर - किराया मांगने की बात पर मारपीट, युवकों ने बस पर...

सरदारपुर – किराया मांगने की बात पर मारपीट, युवकों ने बस पर किया पथराव, बस में बैठी थी सवारियां, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया प्रकरण

सरदारपुर। बस में बैठी सवा‍री से किराया मांगने की बात पर कुछ युवकों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट की है। घटना अमझेरा थाना क्षेत्र की हैं, जहां मांगोद से बस केशरपुरा की और जा रही थी तभी बस में से उतरे कुछ युवकों ने अन्य लोगों की मदद से बस पर पथराव कर दिया। बस के अंदर 40 के करीब सवारियां बैठी हुई थी, अचानक हुए पथराव की सूचना पर तुरंत दसई पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

हालांकि पुलिस टीम को देखकर पथराव करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रात में ही बस चालक व कंडक्टर की मदद से पथराव करने का पूरा घटनाक्रम समझा व युवकों की पहचान करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं पथराव करने वाले युवकों की तलाश के लिए एक टीम भी गठित की गई है।

जानकारी के अनुसार धार की प्रिंस बस इंदौर से राजोद की और चलती है। कल रात के समय मांगोद से लखन, प्रकाश सहित कुल 6 लोग बस में चढे थे, जिनके द्वारा ही बाद में पथराव किया गया। कंडक्टर राजाखान पिता जलील खान ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि पथराव करने वाले सभी युवक ग्राम केशरपुरा के निवासी है। बस से प्रतिदिन आना जाना करते हैं, कल रात के समय आरोपी लखन के साथ मौजूद एक युवक ने पिछले चार दिनों से किराया नहीं दिया था। किराया मांगने की बात पर आरोपियों ने गांव चलने की धमकी दी व बस जैसे ही गांव के बाहर आकर रुकी वैसे ही लखन व उसके साथियों ने बस पर पत्थर फैंकना शुरु कर दिया व मारपीट भी कंडक्टर के साथ आरोपियों के द्वारा की गई थी।

पुलिस ने इस मामले में पथराव करने वाले लखन, प्रकाश, दशरथ, करण, सुरज व रामप्रसाद के खिलाफ 7 से अधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दसई चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कनेश ने बताया कि केशरपुरा के लोग मांगोद से बस में चढे थे, किराया नहीं देने पर एक युवक से कंडक्टर ने रुपए मांगे थे। जिसके बाद गांव के बाहर युवकों ने पत्थर फैंके। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!