Homeचेतक टाइम्सगुमानपुरा के भगोरिये में शामिल हुए 21 मांदल दल, तीर-कमान के साथ...

गुमानपुरा के भगोरिये में शामिल हुए 21 मांदल दल, तीर-कमान के साथ नृत्य करते हुए निकले आदिवासी समाज जन, विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी

रिंगनोद। गुमानपुरा में आदिवासी परंपरा का मुख्य उत्सव भगोरिया हाट में काफी भीड़ रही। आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। झूले-चकरी के साथ ही मिठाई एवं ठंडाई की दुकानों पर काफी ग्राहकी देखी गई। वही श्रृंगार आयटम की दुकानों पर महिलाओं एवं युवतियों का समुह खरीदी करते हुए नजर आया।

दोपहर बाद आसपास क्षेत्र से आए मांदल दल गांव में तीर-कमान के साथ नृत्य करते हुए निकले। कई मांदल दलों में बांसुरी की धुन पर आदिवासी युवक-युवतियां पान चबाकर नाचते हुए कुर्राटी मारते हुए नजर आए। इस बार गुमानपुरा के भगोरिये में 21 मांदल दल शामिल हुए थे। पंचायत भवन पर भाजपा नेता संजय बघेल, नवीन बानिया, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई, सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कलमसिह मावी, सचिव अमरू भूरिया, सहायक सचिव राजेश पँवार, भाजपा अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगन सोलंकी, महामंत्री महेश वास्केल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अनिल पंचोली, धर्मेंद्र यादव, दीपक मोहानिया आदि द्वारा मांदल दलों को नगद राशि भेंटकर उनका सम्मान किया।

भगोरिया में आए मांदल दलों का कांग्रेस पार्टी द्वारा भी स्वागत किया गया। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मांदल दलों के प्रमुख को साफा बांधकर सम्मान करते हुए नगद राशि भेंट की गई। समर्थकों द्वारा विधायक ग्रेवाल को कंधे पर उठाकर जमकर नृत्य किया। इस दौरान पूर्व सरपंच भारत सिंह सिंगार एवं उकार कटारा, कांग्रेस नेता अशोक धोका, प्रमोदराज जैन, धर्मेंद्र सिंह राठौर, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राकेश मोलवा एवं जीवन धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, मन्नालाल जमादारी, नारायण पँवार, लक्ष्मण सिंह राठौर, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं भगोरिये में आए मांदल दलों का जनजाति विकास मंच द्वारा भी मंच लगाकर स्वागत करते हुए मांदल दल प्रमुखों को गुलाल लगाकर श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान जनजाति विकास मंच के पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार, अंकित अमलियार, दिनेश भूरिया, हेमराज मोहनिया, विजय पटेल, करण परमार आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी –
भगोरिये में सुरक्षा की दृष्टि से दो थाने का पुलिसबल तैनात रहा। साथ ही पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर भगोरिये में ड्रोन से निगरानी की गई। इस दौरान सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना, राजगढ़ टीआई कमलसिंह पँवार, रिंगनोद चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, एसआई पेमा भूरिया सहित सरदारपुर एवं राजगढ़ थाने का पुलिसबल तैनात रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!