Homeसरदारपुर - विधानसभाराजगढ़ - तिरला भगोरिया में जमा रंग, 75 से अधिक मांदल दल...

राजगढ़ – तिरला भगोरिया में जमा रंग, 75 से अधिक मांदल दल हुए शामिल, विधायक ग्रेवाल ने मांदल पर दी थाप युवाओं के साथ झूमे, भाजपा ने भी मांदल दलों का किया स्वागत

राजगढ़। क्षेत्र के अंतिम लोक संस्कृति के पर्व भगोरिया में ग्राम तिरला में आदिवासी युवक- युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर पहुचे ओर झूले-चकरी का आनंद उठाया। दोपहर 3 बजे बाद मांदल दलों ने राजगढ़-पारा रोड से गैर निकाली। कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए मंच से क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मांदल दलों का साफा बांधकर सम्मान किया एवं नगद राशि भी प्रदान की। युवाओं के साथ विधायक ग्रेवाल भी मांदल की थाप पर जमकर झुमें। क्षेत्र का अंतिम भगोरिया होने से काफी उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पटेल, कोदरसिंह पटेल, केकड़िया डामोर, विरसन भगत, मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, सरदारपुर न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्पित ग्रेवाल, दिनेश चौधरी, आईटी सेल ब्लाक अध्यक्ष कालूसिंह गोयल, राकेश गोयल, रड़ू भूरिया, रमेश सेठ, मानाजी, रमेश मावी, नेहरू भाबर, भमरसिंह, नंदिया डामोर, बगदीराम सिंगार, बाबू हटिला, विकास खराड़ी, दिलीप भूरिया, धीरज गोराना, पिडु मोहनिया, शनि सिसोदिया, भारत सिंगार, प्रथम गर्ग, नीलेश सिंगार, राजेश गुंडिया, मंगलसिंह आदि उपस्थित रहे।

मांदल दलों का किया सम्मान
क्षेत्र के अंतिम भगोरिया में आसपास क्षेत्र से करीब 75 से अधिक मांदल दल शामिल हुए। मांदल की थाप की हाथों में तीर-कमान लेकर आदिवासी समाजजन नाचते-झूमते हुए निकले। इस दौरान सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान एवं एसडीओपी रामसिंह मेड़ा द्वारा मांदल दल प्रमुख का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग भी मौजुद रहें।

वही भगोरिया में भाजपा द्वारा मांदल दलों का सम्मान किया। इस दौरान पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग, संजय बघेल नवीन बानिया, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी पप्पू गामड़, मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, सन्नी गर्ग, सरपंच भुरा भगत आदी भाजपा नेता उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टी से राजगढ़ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार पुलिसबल के साथ मौजुद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!