Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - विधायक के प्रयासों से आदिवासी बालक आश्रम भवन दसई एवं...

सरदारपुर – विधायक के प्रयासों से आदिवासी बालक आश्रम भवन दसई एवं टिमायची को मिली सौगात

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासों से क्षेत्र में बालक आश्रम टिमायची एवं बालक आश्रम दसई के भवन की सौगात मिली है। ग्राम टिमायची एवं दसई के ग्रामीणों की मांग पर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा आदिवासी बालक आश्रम भवन कि मांग की गई थी। जिस पर मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा सरदारपुर विधानसभा के ग्राम आदिवासी बालक आश्रम दसई में 275.43 लाख रुपये एवं ग्राम आदिवासी बालक आश्रम टिमायची में 275.43 लाख रुपये की लागत से भवन की स्वीकृति प्रदान की है।

जल्द ही दोनों स्थानों पर बालक आश्रम भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। जिससे क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिलेगा। बालक आश्रम भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के बालमुकुंद पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, कन्हैयालाल परमार, ईश्वर पाटीदार, गट्टू पहलवान, कृष्णा पाटीदार, लखन परमार, पप्पू पटेल, भरत पाटीदार, अशोक पाटीदार, पंकज पाटीदार, जगजीतसिंह चौहान, भानुप्रताप सिंह, सोनु कुमावत, जामसिंह अजनार, तुलसीराम नलवाया, करण गोहरी, विश्राम तडवी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया है। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!