Homeअपना शहरराजगढ़ - नगर वासियों पर छाया होली का खुमार, रंगों में सराबोर...

राजगढ़ – नगर वासियों पर छाया होली का खुमार, रंगों में सराबोर होकर खेली होली, खूब उड़ाया रंग-गुलाल, जमकर की बौछार

राजगढ़। रविवार को नगरवासियों पर होली का खुमार जमकर छाया। हर कोई रंगों में सरोबार होकर होली खेलते हुए नजर आया। रंग पंचमी पर हर गली हर मोहल्ले में होली खेली गई। वही नगर परिषद राजगढ़, हिंदू उत्सव समिति तथा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा फाग यात्रा निकाली गई।
आज सुबह से ही नगरवासी होली खेलते हुए नजर आए। छोटे बच्चों के साथ ही युवक-युवतियों में भी होली का खासा उत्साह देखने को मिला। हर कोई एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते हुए नजर आया।

नगर परिषद राजगढ़ द्वारा पुराना बस स्टैंड राजेंद्र द्वार से रंगारंग गेर का आयोजन शुरू किया। जिसमे डीजे पर युवा नाचते-झूमते हुए निकले तथा फायर फाइटर से पानी की बौछार की गई। जिससे हर कोई रंगों में तरबतर हो गया। नगर परिषद की रंगारंग गैर में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, धीरज बोराणा, सिद्धार्थ जायसवाल, प्रवीण गुरु सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।


वही हिंदू उत्सव समिति की फाग यात्रा श्री अम्बिका आदेश्वर मंदिर चौक से प्रारंभ हुई। जिसमें राधा कृष्ण रथ तथा सूखे रंगों की बौछार आकर्षण का केंद्र रहे। वही गायक कलाकार शशांक तिवारी कुंदनपुर द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। फाग यात्रा में समिति अध्यक्ष निलेश सोनी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. बलबहादुर सिंह, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई, भाजपा नेता संजय बघेल सहित अन्य शामिल हुए। इधर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की फाग यात्रा तेजाजी मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए होली टेकरा पर पहुंचकर समाप्त हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!