Homeधार जिलाधुलेट - बारिश एवं ओलावृष्टि के बाद बिछी बर्फ की चादर, गेंहू...

धुलेट – बारिश एवं ओलावृष्टि के बाद बिछी बर्फ की चादर, गेंहू की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

विनोद सिर्वी @ धुलेट। शुक्रवार को धुलेट सहित आसपास क्षेत्र पिपरनी, छडावद, अमोदिया में करीब आधे घंटे तक बारिश के साथ ओले गिरे। ओले इस कदर गिरे की रोड पर बर्फ की चादर सी बन गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। धुलेट के किसान कांतिलाल चौधरी ने बताया कि करीब 30 बीघा गेहूं की खड़ी फसल मैं भारी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल तो खड़ी है परंतु बाली के अंदर दाने नहीं है।

एक बाली को मसलने पर जहां 40 से 50 दाने निकलते थे। आज 10 से 15 दाने निकल रहे हैं। वही लालू काग ने बताया कि प्याज कि खड़ी फसल सारे पत्ते टूट गए हैं। बिन मौसम बारिश से खेतों में रखे भूसे के ढेर भी भीग गए। जिससे पशुओं के चारे में भी कमी आएगी भीगने से भुसे के ढेर सड जाएंगे। किसान बाबुलाल चौधरी, लक्ष्मण गहलोत, वर्दीचंद्र गहलोत, पारस सिंदड़ा, पुनमचन्द सिर्वी, डॉ नानू चौधरी आदि ने बताया कि सरकार जल्द सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!