Homeधार जिलाराजगढ़ - कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र हातोद में निर्माणाधीन पेपर मिल का...

राजगढ़ – कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र हातोद में निर्माणाधीन पेपर मिल का किया निरीक्षण, विभिन्न गांवों में लाडली बहना योजना के शिविरों में भी पहुंचे

राजगढ़। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने तहसील का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भोपावर, रूपारेल, खरेली में लाडली बहना योजना के शिवीरो का निरीक्षण किया साथ ही हातोद औद्योगिक क्षेत्र मे पहुंचकर निर्माणाधीन क्राफ्ट पेपर मिल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

लाडली बहना योजना के शिविर मे खरेली मे कियोस्क संचालक एवं मोबिलाइजर से योजना मे ई केवाईसी की प्रक्रिया समझी साथ ही कलेक्टर मिश्रा ने मोबिलाईजर से पूछा कि उन्हे पता नही की योजना का फॉर्म किस तरह भरा जाता है बताये मोबिलाईजर ने कलेक्टर को पूरी प्रक्रिया आनलाईन करके बताई। वही खरेली मे कलेक्टर मिश्रा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविर मे पहुंचे यहां पर मकान के बाहर बरामदे मे शिविर के माध्यम से बहनो के फार्म भरे जा रहे थे। खरेली मे कलेक्टर आम व्यक्ति के भांति बरामदे मे चटाई पर  बैठ गये वही एसडीएम राहुल चौहान भी उनके साथ जमीन पर बैठे कलेक्टर ने बहनों से वार्तालाप कर योजना के बारे मे बताया और कहा की यदि आपका संयुक्त खाता हो तो एक नया खाता स्वयं उनके नाम से  ही खुलवाये साथ ही बैंक मे जाकर उसे आधार से लिंक करवाये। कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं को कहा की ई केवाईसी की प्रक्रिया पुरी तरह निःशुल्क है उन्होंने पूछा की उनसे किसी ने पैसे तो नही लिये महिलाओ ने बताया की नही कोई पैसा नहीं लिया।

वही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम राहुल चौहान को निर्देश देते हुए कहा की जनपद पंचायत को साथ मे लेकर तहसील क्षेत्र का भ्रमण करे जहा पर लाडली बहना योजना के शिविर संचालित हो रहे है वहा पर कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त करे तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने हातोद औद्योगिक क्षेत्र मे निर्माणाधीन पेपर मिल का निरीक्षण किया तथा कंपनियों के अधिकारियों से पुरी जानकारी ली कब तक यह प्रारंभ होगी तथा इससे क्षेत्र के कितने लोगो को रोजगार मिलेगा। कलेक्टर ने यह भी पूछा की सरदारपुर तहसील मे आजीविका मिशन की महिलाओं को इससे कैसे जोड़ा जा सकता है। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये की उद्योग आरंभ होने के बाद यहां पर जरूरी पानी की आपूर्ति किस प्रकार होगी इसके लिए पीएचई विभाग से समन्वय बनाकर योजना बनाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!