Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - प्रांत के संयुक्त आव्हान पर मुख्य सचिव के नाम 17...

सरदारपुर – प्रांत के संयुक्त आव्हान पर मुख्य सचिव के नाम 17 सूत्रीय मांगो के निराकरण हेतु सौपा ज्ञापन

सरदारपुर। प्रान्त के संयुक्त आव्हान पर गुरुवार को 17 सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर मुख्य सचिव मप्र शासन भोपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष शंकरलाल कौशल ने बताया कि लंबे समय से लंबित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग करते आ रहे हैं। प्रांत आह्वान पर मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में विभागाध्यक्ष एंव अधीनस्थ कार्यालयो मे कार्यरत लिपिको को भी मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान का लाभ दिनांक एक अप्रैल 2006 से दिया जाए। भृत्य का पदनाम परिवर्तन किया जाकर कार्यालय सहायक किया जाए।

अनुकंपा नियुक्ति सहायक ग्रेड-तीन को निर्धारित समयावधि मे सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण नही कर पाने के कारण सेवा समाप्त नही की जाए तथा जिन कर्मचारीयो की सेवाए समाप्त की गई है उन्हे सेवा मे लिया जाए। टैक्सी प्रथा बंद की जावे तथा विभागो मे वाहन चालको के रिक्त पदो पर भर्ती प्रकिया तत्काल प्रारम्भ की जाकर समाप्त किये गये पदो को पुर्नजीवित किया जाए। एक जनवरी 2005 के पश्चात नियुक्ति कर्मचारीयो के लिये नई पेंशन प्रणली को बंद किया जाकर पूरानी पेंशन बहाल की जावे। सहायक ग्रेड-तीन एवं कम्प्युटर आपरेटर की योग्यता एवं कार्य एक समान होने के कारण सहायक ग्रेड -तीन को कम्प्युटर आपरेटर के समान ग्रेड पे 2400 दिया जाए सहीत अन्य मांगे रखी गई है। ज्ञापन का वाचन सरफराज मोहम्मद कुरेशी ने किया।

ज्ञापन के दौरान अनिल शर्मा, जब्बरसिह खराडी, उर्मिला वसुनिया, नेहा दास, पायल भिडोदिया, कविता भूरिया, मोहनवन गोस्वामी, गिरजाशंकर झडिया, शिवसिंह पंवार, संजय गवले, चन्द्रशेखर तिवारी म.प्र. लिपिक वर्गीय शास. कर्म. संघ, तहसील अध्यक्ष सुनील संचेती म.प्र.तृतीय वर्ग कर्म. संघ, तहसील अध्यक्ष भारतसिंह ठाकूर म.प्र. लघु वेतन कर्म संघ, प्रशान्त शर्मा, प्रेमनारायण मण्डलोई, जगदीश डाबे, कैलाश बघेल, औंकार पंचोली, परमानन्द बग्गड आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!