Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - नरसिंह मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित प्याऊ का हुआ उद्घाटन, राहगीरों...

रिंगनोद – नरसिंह मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित प्याऊ का हुआ उद्घाटन, राहगीरों को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पेयजल  

रिंगनोद। गुमानपुरा मार्ग पर स्थित प्राचीन नरसिंह मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश मौर्य, पटवारी हेमराज धावड सहित अन्य लोगों ने किया। 50 हजार की लागत से बने एक हजार लीटर क्षमता वाले प्याऊ का निर्माण रिंगनोद के चौधरी परिवार के स्व. भग्गाजी चौधरी, नंदीबाई चौधरी एवं नानूराम चौधरी की स्मृति में पुत्र विनोद चौधरी ने करवाया है।

विनोद चौधरी ने बताया कि उनके पिताजी के समय से प्रियजनों की स्मृति में अस्थाई प्याऊ का निर्माण हर वर्ष गर्मी के मौसम में किया जाता था। लेकिन इस बार सीमेंट कंक्रीट से निर्मित स्थाई प्याऊ का निर्माण किया गया है। प्याऊ निर्माण से राहगीरों को स्वच्छ, ताजा पानी पीने को मिलेगा तथा शीघ्र ही वाटर कूलर से इसका कनेक्शन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिदिन नि:शुल्क पानी भरने का जिम्मा कृषक नाहरसिंग देवीसिंग डामर ने लिया है।

दरअसल इस मार्ग से प्रतिदिन ग्राम गुमानपुरा, रतनपुरा, फुलझर, मवड़ी, खलवा, ढक्कनबारी, होलातलाई सहित अनके ग्रामों से सेकड़ो राहगीरों का आना जाना रहता है। वही इस मार्ग से ग्राम के कई कृषक भी खेत पर आना-जाना करते हैं, रास्ते में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने से परेशानी होती थी, प्याऊ के बन जाने से राहगीरों सहित कृषको को इसका लाभ मिलेगा।

प्याऊ उद्घाटन अवसर पर जनपद सदस्य प्रकाश परमार, शंकरलाल चौधरी, संजय गर्ग, शंकरदास बैरागी, नंदकिशोर सोलंकी, श्याम माहेश्वरी, मन्नालाला चौधरी, शंकर चौधरी, नारायण चौधरी, भेरु चौधरी, टीकम चौधरी, अरुण चौधरी, रोहित चौधरी, रवि परवार, कालूराम काग, केशुराम सोलंकी, शांतिलाल बघेल, पंच त्रिलोक बन्ना सहित अन्य उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!