Homeधार जिलाधार में भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन, बैंक वसूली का दबाव...

धार में भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन, बैंक वसूली का दबाव बना रही, किसानों में आक्रोश, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अमल में लाने की रखी मांग

धार। (DHAR NEWS) भारतीय किसान संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार दोपहर के समय किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन को सौंपा है। किसान संघ के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए, जहां से प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर से मिला व तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय किसान संघ से जुडे यशवंत मुकाती, अमोल पाटीदार ने ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा भोपाल में आंदोलन किया गया था, इस दौरान सीएम द्वारा तीन घोषणाएं की गई थी। जिसमें पूर्व सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी के झांसे में फंसकर कई किसान डिफाल्टर हो गए, उनका ब्याज भरने की घोषणा की गई थी, किंतु जमीनी स्तर पर कोई काम शुरु नहीं हुआ।

बैंक वसूली के लिए दबाव बना रही हैं, जिससे किसानों में आक्रोश है। साथ ही छोटे किसान जिनके पास पांच एकड़ से कम भूमि हैं, उनका प्रीमियम सरकार भरने वाली थी, इसके बावजूद किसानों को प्रीमियम जमा करना पड रही है।

वहीं मुख्यमंत्री स्थायी कृषि पंप योजना को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इन मांगों को लेकर घोषणा करने के बाद भी अभी तक कोई काम शुरु नहीं हो पाया हैं, अब अगर सरकार इन घोषणाओं पर अमल नहीं करेगी तो किसान संघ उग्र आंदोलन की शुरुआत कर सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!