Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - बरमंडल मे नव दिवसीय पिपलेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल...

सरदारपुर – बरमंडल मे नव दिवसीय पिपलेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल भव्य कलश यात्रा के साथ होगा आरंभ,तैयारियां पूर्ण,धर्म पताका एवं विद्युत रोशनी से जगमगाया गांव

सरदारपुर । पिपलेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ,अतिरुद्र महायज्ञ एवं रुद्राक्ष महोत्सव का भव्य आयोजन बुधवार से आरंभ होगा। आयोजन विराट एवं भव्य है। पिछले एक माह से आयोजन समिति एवं ग्रामीण जनता द्वारा रात दिन तैयारियां कर सारी तैयारियों को मूर्त रूप दिया गया। ग्राम के गांव मे प्रवेश के दौरान मुख्य मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार लगाये गये है। वही पंचायत परिसर से आधा किमी की परिधि मे प्रमुख मार्गों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। यज्ञ शाला को फूलो से श्रंगारित किया गया है। वही मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई है। नौ दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन रात्रि मे भजन संध्या,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होगा इसके लिये लिये पंचायत परिसर मे विशाल पंडाल लगाने के साथ मंच भी बनाया गया है। वही धर्म पताका से पुरे  गांव को सजाया गया है। आयोजन भव्य हो इसके लिये ग्रामीण जनता अपना सहयोग दे रही है।

ये होगे यजमान:- आयोजन समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह  चौहान ने बताया कि महोत्सव में यज्ञ के लिए 9 कुंड समिति ने बनाए है । इन कुंडों पर 9 यजमान आहुति डालेंगे। प्रधान कुंड के मुख्य यजमान बनने के लिए बरमंडल के निवासी जगदीश चंद्र रघुनाथ लिंबावल ने यजमान बनने के लिए 11 लाख 21 हजार 121 रुपए दिए हैं। दूसरे कुंड के लिए कैलाशचंद्र मारू ने 4 लाख 11 हजार 111, तीसरे कुंड के लिए शिवनारायण पटेल ने 3 लाख 21 हजार 111, चौथे कुंड के लिए मुकेश कुमार लिंबवाल ने 2 लाख 71 हजार 111, पांचवे कुंड के लिए गोपाल मुलेवा ने 2 लाख 16 हजार 111, छठवें कुंड के लिए जगदीश मुलेवा ने 2 लाख 51 हजार 111, सातवें कुंड के लिए भेरूलाल काछा ने 2 लाख 21 हजार 111, आठवें कुंड के लिए गणपत गुजरिया ने 2 लाख 11 हजार रुपए और नौवे कुंड के लिए मनीष कुमार लिंबवाल ने 2 लाख 11 हजार 111 रुपए भेंट किए हैे।
वही श्रद्धालुओं ने 92 ग्राम सोने का दान भी किया है। साथ ही प्रतिदिन शाम को पुरे ग्राम की नगर चौरासी का आयोजन भी होगा। जिसके अलग-अलग लाभार्थी है। वही समापन अवसर पर भोजन प्रसादी का लाभ रूणवाल परिवार के शांतिलाल रामकिशन सोनी व अरूण कुमार -रमेशचंद्र सोनी  परिवार ने लिया है। इसके लिये अरुण सोनी के निवास पर मंगलवार को ग्राम के प्रमुख धर्म एवं समाज जनों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अरुण कुमार सोनी ने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होने कहा की भगवान के आर्शीवाद से इतने बड़े कार्य को करने का सौभाग्य मिला है। जो की आप लोगों के बिना सहयोग से संभव नहीं है। सभी समाज जनों ने सोनी परिवार के नगर चौरासी के आयोजन मे पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देकर अपनी अमूल्य सुुझावो से भी उन्हें अवगत कराया।


कलश यात्रा के साथ होगा नौ दिवसीय आयोजन आरंभ- 24 मई से 1 जून तक नौ दिवसीय आयोजन बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा। स्थानीय गणेश मंदिर से कलश यात्रा आरंभ होगी जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे जहा पर कलश यात्रा का समापन होकर आयोजन आरंभ होगा।
हेमाद्री ,श्री गणेश पूजन,मंडप प्रवेश,देव स्थापन,रुद्राक्ष अभिमंत्रण जलाधिवास होगा। रात्रि मे संगीतमय सुंदरकांड  की प्रस्तुति श्री रामायण मंडल बरमंडल के द्वारा दी जायेगी।
नौ दिन आयोजन मे भोजन प्रसादी के ये होंगे लाभार्थी- प्रतिष्ठा महोत्सव में भोजन प्रसादी के लाभार्थीगण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रथम दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी –  कालूराम लिंबीवाल (पटवारी ),  राधेश्याम पाटीदार  कैलाश चौधरी (पाटीदार),  अमृतलाल पाटीदार महिपाल पाटीदार,  समरथलाल पाटीदार ।

प्रतिष्ठा महोत्सव में द्वितीय दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी – नंदराम, हिरालाल, मोतीलाल, बाबुलाल चावड़ा (पाटीदार) परिवार ।
प्रतिष्ठा महोत्सव में तृतीय दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी –  भेरुलाल, हिरालालजी, कैलाश, आत्माराम चैधरी (पाटीदार) परिवार प्रतिष्ठा महोत्सव में चतुर्थ दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी – स्व.  धन्नालाल सोनी, स्व.  रामचन्द्र मित्तल,कृष्णकुमारजी चन्देल,  मदनलालजी मित्तल
प्रतिष्ठा महोत्सव में पंचम दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी – समस्त धर्मप्रेमी महानुभाव, बरमण्डल
प्रतिष्ठा महोत्सव में षष्टम दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी – राजेश कुमार बंशीलाल सोनी (रुणवाल ) प्रतिष्ठा महोत्सव में सप्तम दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी –  लालचंद मांगीलाल मुलेवा,  जगदीश नेमा मुलेवा परिवार राहुल कुमार जगदीशचन्द्र किराणा स्टोर्स, बरमण्डल
प्रतिष्ठा महोत्सव में अष्टम दिवस भण्डारे के सम्पूर्ण लाभार्थी-  बाबुलाल चोधरी (पाटीदार) (माँ उमा हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल), बगदीराम दॉतलेचा (सेक्रेटरी)  दिलीप शंकरलाल लिंबीवाल,  नानालाल लोहार, ईश्वरलाल पाटीदार (केके)  मनीष लिंबीवाल,  महेश कुमार तिवारी सुखदेव शर्मा (मिठा वा)  बाबुलाल निंबीवाल (खत्री),  मदनलाल गौठवाल,  रवि मारु (भोलेनाथ ट्रेडर्स, बरमण्डल)
नगर चौरासी (भंडारे में शुद्ध पेयजल के लाभार्थी अंकित (जनपद सदस्य) गोपाल पाटीदार ।
नगर चौरासी (विशाल भंडारा) के लाभार्थी
 शांतिलाल रामकिशन सोनी, सुपुत्र पवन दीपक सोनी (रुणवाल) श्री कृष्ण ज्वेलर्स, बरमण्डल, श्रीनाथ ज्वेलर्स, लाबरिया स्व. रमेशचन्द्र सोनी सुपुत्र अरुण मनीष सोनी (रुणवाल) ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!