Homeझाबुआ जिलाझाबुआ - बामनिया पहुंची चांदी की शिला, राठौर तीर्थ निर्माण उज्जैन में...

झाबुआ – बामनिया पहुंची चांदी की शिला, राठौर तीर्थ निर्माण उज्जैन में चांदी की शीला का तेली समाज ने किया पूजन वंदन

सुमित राठौर, झाबुआ-बामनिया। महाकाल की नगरी उज्जैन में बनने जा रहा है श्री राठौर तीर्थ निर्माण के लिए सांवरिया सेठ मंदिर से चांदी की शीला पूजा कर सांवरिया सेठ मंदिर से चांदी की शीला पूजा पर निकाली जा रही रथ यात्रा बुधवार को देर शाम बामनिया पहुंची। बामनिया मे समाज के वरिष्ठजनों,महिलाओं एवं युवाओं ने रथ मे विराजित चांदी की शिला का पूजन किया नगर मे रथयात्रा का आरंभ रतालम रोड से हुआ,जो नारेला रोड ,मुख्य चौराहा और पेटलावद रोड होते हुए निकाली गई समाज्जन द्वारा पवित्र शिला को सिर पर उठाकर श्री मंशापूर्ण खेड़ापति हनुमान मंदिर तक यात्रा निकली।

यात्रा ओर जगह-जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत गया।यात्रा के संकल्प कर्ता आरएन राठौर सामाजिक उत्प्रेरक पूर्व इंदौर राठौर समाज के अध्यक्ष हरीश राठौर मनोज राठौर भेरूलाल राठौर बशीलाल राठौर राजेश सोलंकी खाचरोद श्याम राठौर रावटी विशाल राठौर रावटी रतीराम राठौर रामदयाल राठौर रामेशचंद्र बातरा सुनीता राठौर गायत्री सोलंकी रमाकांता सिसोदिया आदि का बामनिया राठौर समाज मोहन लाला राठौर रामलला राठौर अशोक राठौर नाथूलाल सोलंकी गजानंद राठौर अशोक मयूर राठौर गुड्डू राठौर सुभम राठौर साथ सभी वरिष्ठ समाजजन ने बाहर से पधारे सभी अतिथियों ओर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर के समाज्जन उपस्थित थे।

इस अवसर पर समाजसेवी हरीश राठौर ने कहा की आने वाले समय हमारे बच्चों का भविष्य होगा राठौर तीर्थ धाम सभी समाजजन को इसका लाभ मिलेगा। राठौर तीर्थ धाम के संकल्प कर्ता आर एन राठौर ने कहा की राठौर तीर्थ धाम का हमने जो सपना देखा है जो आपके और हमारे सहयोग से जल्द हि पुरा होगा और सितंबर महा मे भव्य कलश यात्रा के साथ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा जो आप और हमारे लिए गौरव ओर पल रहेगा

तीर्थ मे ये होगा खास- आरएन राठौर ने श्री राठौर तीर्थ के बारे मे बताया की राठौर समाज के श्री राठौर तीर्थ पर भव्य 108 कुंदीय महायज्ञ आयोजन मे भागीदारी स्वरूप शिला पूजन कर इस कार्य मे सहभागिता प्रदान की जाएगी श्री राठौर तीर्थ उभरता राठौर समाज मिशन द्वरा जिसमे तराना रोड उज्जैन मे 21 बिगा जमीन क्रय की गई है जिसके माध्य,मे महामानव मंदिर समाज के कुलदेवता ओं के मंदिर,150 बिस्तर वाला चिकित्सा एवं शोध केंद्र, युवा सृजन के लिए 100 कमरों का हॉस्टल, ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर लेब सहित 50 कमरो का आनंद आश्रम,जहा सृजन मनोरंजन व आध्यात्मिक उन्नति के लिए आनंदित वातावरण होगा।

समाज संस्कृति ओर संग्रहालय बनेगा जिसमे पुरोधाओ,पदमश्री,पदम्, विभूषण,व्यक्तित्व,खेल,संगीत राजनीति व समाज सेवा मे उल्लेकनीय व्योक्तियों की मोम आकृति सहित परिचय होगा। जिससे आने वाली पीढ़ी संपूर्ण सामज से परिचय होगी। जो की समाज के व्यक्ति के लिए नि शुल्क रहेगा इसमे 151000 संकल्प कर 101 शिलान्यासी के सदस्य बनाए जा रहे है। यह यात्रा मप्र के सभी जिलों के सभी गांव मे पहुंचकर समज्जन द्वारा शिलापूजन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!