Homeसामाजिकसरदारपुर - आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस मनाया, विधायक...

सरदारपुर – आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस मनाया, विधायक एवं समाजजनो ने किया माल्यार्पण

सरदारपुर। जल, जंगल, और जमीन के लिये आवाज उठाने वाले 19वी सदी के आदिवासी जननायक महान आनंदोलनकारी भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर विधायक प्रताप ग्रेवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं समाजजनो द्वारा पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया।

इस दौरान रघुनंदन शर्मा, रतनलाल पडियार, वीरचंद्र भगत, मयाराम मेडा, प्रकाश परमार, बाबुलाल मेडा, अंतरसिंह फुलवारे, पीरूलाल कटारा, बाबुलाल मावी, कैलाश भुरिया, नरवरसिंह मेडा नंदिया डामोर, अनिल नर्वे, नानसिंह, कोदा डामर, राधु वसुनिया, प्रहलाद सिंगार, रामा फुलवारे, सुभाष मेडा, कमल ग्रेवाल, विष्णु वसुनिया, सरदार वसुनिया, घनश्याम फुलवारे, श्रवण कटारा, विशाल ग्रेवाल, कांजी दायमा, कालुराम दायमा, सुरेश डावर, रामचंद्र कटारा, मदन मुनिया, बाबुलाल बारिया, शिवाजी बिलवाल, प्रकाश मोरया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी विधायक कार्यालय से जीवन धाकड ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!