Homeधार जिलासरदारपुर - चुनावी साल में शासकीय कार्यक्रम में मीडिया से परहेज, खराब...

सरदारपुर – चुनावी साल में शासकीय कार्यक्रम में मीडिया से परहेज, खराब होती ट्राइसिकल को दिव्यांगो को किया वितरित, मीडिया को कार्यक्रम की नही दी सूचना, सांसद दरबार ने लगाई जनपद सीईओ को फटकार

सरदारपुर। समाज के अंतिम पंक्ति केे व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचाने के बड़े-बड़े दांवे सरकार के द्वारा हमेशा किए जाते है। लेकिन सरकारी नुमांइदे सरकार की योजनाओ पर पानी फेरने मे कोई कसर नही छोडते है। करीब 3 माह से जनपद पंचायत मे दिव्यांगो को वितरीत करने के लिये ट्राइसिकल एवं अन्य उपकरण खुले मैदान मे पानी एंव धुप के बीच खराब होते रहे। अखबारो मे समाचारो को प्रकाशन भी हुआ। जिसके बाद बुधवार को जनपद पंचायत मे कार्यक्रम का आयोजन कर हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया। लेकिन कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया। कार्यक्रम की मीडियाकर्मियों को सूचना नही दी गई।

वैसे जनपद पंचायत सरदापुर में कार्यक्रमो की सूचना मीडियाकर्मियों को नही देना या फिर उन्हे नही बुलाना यह कोई पहला मामला नही हैै। ऐसे कई आयोजनो से मिडीया को दूर रखा गया है। मीडिया को कार्यक्रम से दूर रखने से सांसद छतरसिंह दरबार भी नाराज नजर आए। उन्होने जनपद पंचायत के सीईओ को फटकार लगाई।

उल्लेखनीय है की दो जनवरी 2021 को जनपद पंचायत सरदारपुर के प्रांगण में दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 114 दिव्यांग हितग्राहियो का ट्रायसिकल आदि उपकरणों के लिए चयन हुआ था। 26 माह बाद 22 मार्च 2023 को 114 स्वीकृत दिव्यांजनो के लिए ट्रायसिकल आदि सामग्री जनपद पंचायत सरदारपुर के सामाजिक न्याय विभाग मे आई थी। दिव्यांग जनों को सामग्री वितरण को लेकर विभागीय लापरवाही दिखाई दी।

चुनावी वर्ष होने से प्रशासनिक अधिकारी वाहवाही लूटने के लिए नेताओं के इंतजार में तीन माह बिताए। बुधवार का दिन दिव्यांग जनों के लिए खुशी भरा दिखाई दिया।

धार-महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छत्तरसिह दरबार ने बूधवार को 111 दिव्यांग हितग्राहियो को ट्रायसिकल आदि सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य शासन दिव्यांगो के हितार्थ अनेक योजनाएं लागू कर दिव्यांगो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बहुत अधिक धनराशि देता है विभाग राशि को खर्च ही नही कर पाता है आदि बातें कहते हुए डबल इंजन सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक प्रताप ग्रेवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मीडियाकर्मियों ने सांसद दरबार को अवगत करवाते हुए कहा कि जनपद पंचायत द्वारा ट्राइसिकल वितरण कार्यक्रम की सूचना पत्रकारो को नही देकर कार्यक्रम से दूर रखकर अपनी गलतियो को छुपाने का प्रयास किया। वही सरपंच संघ ने भी सांसद से कहा कि कार्यक्रम की सूचना नही दी गई।

सांसद दरबार ने जनपद सीईओ प्रभात द्विवेदी को फटकार लगाते हुए कहा कि सीईओ साहब बहुत ज्यादा बोलते हो और बहुत तेज बोलते हो, मेरे पास आपकी जानकारी है। पत्रकारो को क्यों नही बुलाया। भविष्य मे पत्रकारो और जनप्रतिनिधियो को किसी कार्यक्रम मे नही बुलाने की शिकायत मेरे पास नही आना चाहिए।

मीडिया कर्मियों ने सांसद के सामने वर्ष 2020 के मनरेगा घोटाला, जनपद पंचायत सरदारपुर का अग्रिम राशि घोटाला, ग्रामीण अंचलों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के गुणवत्ता विभिन्न कार्यों सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। सांसद ने मौके पर एसडीएम राहुल चौहान को निर्देश दिए कि लिखित मे शिकायत मिलते ही जांच करवा कर उचित कार्रवाई करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!