Homeराज्यMP NEWS : पूरे प्रदेश में छाया मानसून, विभिन्न जिलों में बारिश...

MP NEWS : पूरे प्रदेश में छाया मानसून, विभिन्न जिलों में बारिश के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी

Madhya Pradesh monsoon news : करीब एक हफ्ते की देरी से मध्य प्रदेश में मानसून का प्रवेश हुआ है। बंगाल की खाड़ी से आए मानसून की स्पीड अच्छी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 28 – 29 जून तक संपूर्ण मध्यप्रदेश को मानसून कवर कर लेगा। मध्यप्रदेश में बालाघाट, अनूपपुर व मंडला के रास्ते मानसून ने प्रवेश किया है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून की रफ्तार काफी तेज है इसके चलते 24 घंटे में ही मानसून पूरे प्रदेश में छा गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ अति भारी बारिश का अनुमान जताया है।

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया और सिवनी जिलों में भारी बारिश और गरज चमक की गतिविधि होने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!