Homeसरदारपुर - विधानसभादसाई - स्वीप प्लान गतिविधि मतदाता जागरूकता रैली निकाली, मतदान के लिए...

दसाई – स्वीप प्लान गतिविधि मतदाता जागरूकता रैली निकाली, मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु लगाए नारे

दसाई। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्वीप प्लान गतिविधि के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर राहुल चौहान के मार्गदर्शन में बुधवार को जन शिक्षा केंद्र दसई के अंतर्गत समस्त BLO एवं BLO सुपरवाइजर और सेक्टर ऑफिसर की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता वाहन रैली मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु नारे लगाए गए। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए रेली प्रमुख मार्ग नया बाजार, नीम चौक, होते हुए सरदार पटेल चौक से ग्राम पंचायत भवन पहुचकर समाप्त हुई।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन नामावली का वाचन मुख्य मुख्य स्थान पर बीएलओ के द्वारा किया गया। रैली में सेक्टर ऑफिसर शंकर सिंह मुजाल्दे, बीएलओ सुपरवाइजर, राजीव बघेल, देवीलाल कुमावत एवं धर्मेंद्र परमार तथा बीएलओ गोविंद झाला, लोकेंद्र सिंह राठौड़, जीवन पाटीदार, संजय पाटीदार, नवीन पाटीदार, जय प्रकाश पाटीदार, जगदीश चंद्र मीनारें, गोपाल बामणिया, सोनम यादव, कृष्णा कनेर एवं जगदीश मुनिया, भैरूलाल चरपोटा, भरत लाल मारू, हरि सिंह मकवाना, राजेश मालवीय, कैलाश छोयचा, मुकेश बैरागी, भारत सिंह चौहान, कांजी सोलंकी, प्रवीण नाथ, प्रवेश भटनागर, मोहनलाल पाटीदार, जगदीश चंद्र पाटीदार, संतोष सोलंकी आदि उपस्थिति रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!