Homeधार जिलाधुलेट - विद्युत प्रदाय का शेड्यूल में परिवर्तित करने से किसानों में...

धुलेट – विद्युत प्रदाय का शेड्यूल में परिवर्तित करने से किसानों में आक्रोश, विद्युत वितरण केंद्र पर कनिष्ठ अभियांत्रिकी का किया घेराव, आवेदन देकर 10 घंटे बिजली देने की रखी मांग

विनोद सिर्वी @ धुलेट। शनिवार को ग्राम धुलेट सहित आसपास के गांव अमोदिया, पिपरनी, रातिमालि, सेमलिया के किसानों ने विद्युत वितरण केंद्र धुलेट पहुंचकर कनिष्ठ अभियांत्रिकी के नाम एक आवेदन देकर 10 घंटे सिंचाई की बिजली पुराने शेड्यूल के अनुसार देने की बात कह कर काफी आक्रोश जताया।

कनिष्ठ अभियांत्रिकी के इंतजार में 1 घंटे तक किसान विद्युत वितरण केंद्र धुलेट पर बैठे रहे। जैसे ही अभियांत्रिकी आए तो किसानों ने उनको बिजली विभाग के अंदर नहीं जाने दिया और बाहर ही घेर लिया तथा काफी आक्रोश जताया।

किसानों ने आवेदन में कहा कि विद्युत वितरण केंद्र धुलेट द्वारा विद्युत प्रदाय का शेड्यूल में परिवर्तित कर 10 घंटे कि बजाय 7 घंटे सेमलिया तथा अमोदिया फीडर को रात्रि सिंचाई के लिए रात्रि 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत प्रदाय की जा रही है। जिससे किसानों को रात्रि में सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की बेरुखी से फसली सूखने लग गई है। ऐसे में सोयाबीन की फसल को रात्रि के समय पिलाना मुश्किल हो रहा है। तथा रात्रि में सिंचाई करने में जहरीले जानवर का भी डर किसानों को लगा रहता है।

किसानों को पुराने शेड्यूल के अनुसार 10 घंटे बिजली देने की मांग की है। साथ ही किसानों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो तेज धूप और सिंचाई के अभाव में फसलें सूख जाएगी और किसानों को मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन का वाचन संजय लछेटा ने किया।

इस दौरान दिनेश चौधरी, भेरुलाल चोयल, रतन जमादारी, हरि भायल,गोमालाल काग, दिनेश पांडे, अमरसिंह चौधरी, हेमराज हामड, संजय लछेटा, दिनेश राठौर, नेमलाल चौधरी, पवन कर्मा, गोपाल हमाड, विश्राम सिंगार, भेरूलाल चौहान, हरिराम मेडा, धन्नालाल सिदडा, लालु काग, रविंद्र गहलोत, भुरू तडवी, रामचंद्र मालवीय, रितेश सिदंडा, संजय गेहलोत सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!