Homeचेतक टाइम्समाउंट रुद्रगैरा 5819 मीटर पर्वतारोहण अभियान दल 2023 को हरी झंडी दिखाकर...

माउंट रुद्रगैरा 5819 मीटर पर्वतारोहण अभियान दल 2023 को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, माउंट रुद्रगैरा की चोटी को करेंगे फतह

आयुषी कुशल राठौर @ चमोली/ ग्वालदम। आज दिनांक 05-09-23 को प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युध्द कला पदत्ति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में स्थित पर्वतारोहण शाखा के द्वारा इस वर्ष माह सितम्बर- अक्टूबर 2023 में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री क्षेत्र में स्थित पर्वत माउन्ट रुद्रगैरा पर 29 सदस्यीय पर्वतारोही दल को आरोहण के साथ साथ उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्वतारोहण का अभ्यास करवाने हेतु भेजा जा रहा हैं, 29 सदस्यीय पर्वतारोही दल मे 08 पर्वतारोही जो कि सुबोध कुमार चंदोला FO (Mfg) लीडर, मुख्य आरक्षी कैलाश चन्द्र जोशी, मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी दिलदार सिंह, आरक्षी प्रदीप सिंह, आरक्षी प्रबल प्रताप सिंह, आरक्षी अरविंद कुमार घागरे, आरक्षी इंदर सिंह माउंट रुद्रगैरा की चोटी को फतह करेंगे।

जिसका आज दिनांक 05-09-23 को संस्थान के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा पर्वतारोही दल के प्रमुख को राष्ट्रीय ध्वज व बल का ध्वज प्रदान कर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

इस अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि दी गयी, वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात संस्थान के सभागार में ब्रीफिंग/ भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के उप महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया व टीम व अभियान दल के सदस्यों का परिचय कराया गया तत्पश्चात इस अभियान दल के लीडर एवरेस्टर सुबोध कुमार चंदोला के द्वारा इस अभियान दल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी उनके द्वारा बताया गया कि यह अभियान दल 05 सितम्बर को ग्वालदम से रवाना होकर रात्रि विश्राम के लिए श्रीनगर पहुंचेगा व 06 सितम्बर को उत्तरकाशी होते हुए गंगोत्री पहुंचेगा, जहाँ से दल अपनी पैदल यात्रा को 09 सितम्बर से प्रारम्भ करेगा, अगले दिन 10 सितम्बर को लगभग 14500 फिट की ऊँचाई में अपना बेस कैम्प स्थापित करेगा । बेस कैम्प से आगे लगने वाले कैम्पों के फेरी का कार्य किया जायेगा तत्पश्चात योजना अनुसार कार्य चलता रहा तो दल के द्वारा माउंट रुद्रगैरा की चोटी पर राष्ट्रीय झंडा व बल का झंडा फहराया जायेगा।

श्री अमित कुमार महानिरीक्षक महोदय के द्वारा पर्वतारोही दल को शुभकामनाएँ दी गयी व दल का उत्साह वर्धन किया गया साथ ही बताया कि अभियान दल का नेतृत्व एक सक्षम लीडर सुबोध कुमार चंदोला के द्वारा किया जा रहा है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दल की सुरक्षित वापसी की कामना की गई कार्यक्रम का संचालन उप कमांडेंट अमोद द्वारा किया गया। इस भव्य समारोह के दौरान बाहर से आये हुए अतिथि गण हरीश टमटा फॉरेस्ट रेंज अधिकारी थराली, हीरा सिंह बोरा ग्राम प्रधान ग्वालदम, शशांक सिंह SBI मैनेजर ग्वालदम, अजय घिल्डियाल प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय, रश्मि बागवानी विभाग ग्वाल्दम, हरीश जोशी सांसद प्रतिनिधि उपस्थिति रहे । तथा अधिकारी अमित कुमार सोनकर उप कमांडेंट, किशोर कुमार पाठक, उप कमांडेंट, जसवीर सिंह तोमर सहायक कमांडेंट, द्वितीय कामन अधिकारी सुनील कुमार के साथ संस्थान के सभी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!