Homeझाबुआ जिलाझाबुआ - पारा में शिक्षक दिवस पर पत्रकार संघ ने किया आयोजन,...

झाबुआ – पारा में शिक्षक दिवस पर पत्रकार संघ ने किया आयोजन, शिक्षकों का किया सम्मान

झाबुआ। जिला पत्रकार संघ झाबुआ इकाई पारा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान का आयोजन बालक उ मा विद्यालय में आयोजित किया गया ।आयोजन में क्षेत्र के सेवानिवृत्त एवम विशिष्ट शिक्षकों का सम्मान शाल,श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवम शिक्षाविद राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।


कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए बालक उ मा वि के प्राचार्य अबरार खान ने स्कूल परिसर में संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।उ मा वि रजला प्राचार्य महेन्द्र खुराना,ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला एवम शिक्षकों को समर्पित अपनी कविता के माध्यम से कलमकारों को प्रेरित किया।जिला पत्रकार संघ सरक्षक संजय भटेवरा ने अपने उदबोधन में शिक्षकों के प्रति सम्मान एवम आदर करने आदि विषयों पर अपनी बात कहते हुए उपस्थित विद्यालय छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश सोनी ने शिक्षक सम्मान समारोह पर डॉ राधाकृष्णन के बारे बताते हुए कहा कि शिक्षक दीपक की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है साथ ही पत्रकारों के गुरु स्व यशवंत जी घोड़ावत को नमन करते हुए प्रेरणास्पद उदबोधन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रामा ब्लाक महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता चौहान ने कहा कि शिक्षकों पर उदबोधन देना सूर्य को दिया दिखाने के समान है।

इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ द्वारा चयनित पारा क्षेत्र के 11 शिक्षकों का पुष्पमाला पहनकर एवं शाल श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया । 

कार्यक्रम में सभी चयनित शिक्षकों का सम्मान क्यों किया गया इस विषय पर पत्रकार डॉ अनिल श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों के बारे में शैक्षणिक कार्य के अलावा  शिक्षकों के द्वारा क्षेत्र मे की गई सामाजिक गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये गए शिक्षक  संजय शर्मा का जन्मदिन  होने पर केक काट कर मनाया गया  व शुभकानाएं दी।कार्यक्रम के समापन पर पत्रकार संघ के सचिव  शैलेंद्र राठौर ने आभार व्यक्त किया । संचालन  हरिशंकर  पंवार ने किया।

इन शिक्षकों का किया सम्मान –
अबरार खान प्राचार्य बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पारा , वीर सिंह भूरिया शिक्षक, राजेंद्र पांचाल शिक्षक, गुलाब गुलाब सिंह डामोर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पारा,   केसर सिंह चौहान माध्यमिक विद्यालय नवापारा, महेंद्र खूराना, प्राचार्य सी एम राईज स्कूल रजला निलेश परमार जन शिक्षक रजला, शंकर दयाल सीरोठीयां सेवानिवृत प्राचार्य खयडू, जगदीश सोलंकी सेवानिवृत शिक्षक खयडू , संजय शर्मा शिक्षक पिथनपुर ,कोमल सिंह मकोडिया प्राचार्य पीथनपुर।

इस अवसर पर  जिला पत्रकार संघ के सरक्षक  मनोज चतुर्वेदी एवम हरिशंकर पंवार, सत्यनारायण सिंह गौड़, मुज्जमिल मंसूरी,राजेन्द्र सोनगरा उत्सव सोनी, सुनिल सोलंकी सहित पत्रकार  संघ के सदस्य, शिक्षक  गण  और विद्यार्थी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!