Homeक्राइमराजगढ़ - पुलिस ने पकड़ी जुए की बड़ी फड़, 1 लाख नकदी...

राजगढ़ – पुलिस ने पकड़ी जुए की बड़ी फड़, 1 लाख नकदी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, 9 बाइक व 5 मोबाइल भी जप्त, हाइवे किनारे खेत में चल रही थी जुए की टेबल

राजगढ़। क्षेत्र में फल-फूल रहें जुए के व्यापार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राजगढ़ थाना पुलिस ने जुए की बड़ी फड़ पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख से अधिक नगदी सहित 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा जुए सट्टे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी दिशा निर्देश दिये गए थे।

इसी के तहत सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेत्रत्व मे थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत द्वारा दो टीमो का गठन किया गया।

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि मुखबीर सुचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम धुलेट मे हाईवे के किनारे खेत पर से ताश पत्ते से रूपये पैसे की हार जीत कर जुआ खेल रहे जगदिश पिता बद्रीलाल उम्र 42 वर्ष निवासी महात्मा गांधी मार्ग राजगढ़, प्रदिप पिता इंदरमल उम्र 66 वर्ष निवासी टाकीज के सामने राजगढ़, सुनिल पिता पारसमल उम्र 50 वर्ष निवासी महात्मा गांधी मार्ग राजगढ़, लखन पिता राजेश उम्र 29 वर्ष निवासी महात्मा गांधी मार्ग राजगढ़ तथा हनी पिता अमृतलाल उम्र 24 वर्ष निवासी लाल दरवाजा चौक राजगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ गया।

तथा मौके से प्रकाश उर्फ सिपी पिता समरथमल निवासी गांधी मार्ग राजगढ़, दिलीप पिता रमेशचन्द्र निवासी आजाद मार्ग राजगढ़ व उमेश पिता मोहगलाल निवासी राजेन्द्र कालोनी राजगढ़, पंकज निवासी धुलेट, दारासिंह पिता शंकरलाल निवासी भानगढ़ रोड़ राजगढ़ व पंकज जैन निवासी राजगढ़ के फरार हो गए।

कार्यवाही मे आरोपीयो के कब्जे व फड़ पर से दो अलग अलग प्रकरण मे कुल 1 लाख 39 600 रूपये नगदी, ताश की गड्डीया, 09 दो पहिया वाहन तथा 5 मोबाईल फोन जप्त किये गए। तथा आऱोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

कार्यवाही एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेत्रत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, उप निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक लाखन, सुनिल, अमित व सैनिक देवेन्द्र का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!