Homeक्राइमसरदारपुर - फोरलेन किनारे हो रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा,...

सरदारपुर – फोरलेन किनारे हो रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, गैस टंकीयां सहित रिफिलिंग उपकरण जप्त, सायबर सेल व सरदारपुर थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

सरदारपुर। सायबर सेल टीम तथा सरदारपुर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित एक होटल के पास अवैध गैस  रिफिलिंग  करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से गैस टंकिया सहित  रिफिलिंग   उपकरण भी जप्त किया है।

दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग, बायो डीजल, अवैध अस्त्र, हथियार निर्माण आदि अवैध कारोबार में संलिप्त गिरोह की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर शाखा प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसी बिच धार एसपी को मिली सूचना के आधार पर धार पुलिस की सायबर सेल टीम द्वारा थाना सरदारपुर पुलिस टीम के साथ साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित तेजाजी राजस्थानी होटल के पास ग्राम फुलगावडी में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करते मौके से 5 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सरदारपुर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया गुजरात के भरूच से गैस टैंकर इंदौर की और जाते है। इसी बिच हाइवे किनारे अवैध गैस रिफिलिंग हेतु बने अड्डो से गैस अवैध रूप से टंकियों में  रिफिलिंग कर कर बेची जाती है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गैस टैंकर चालक जयपाल सिंह पिता महेंद्र सिंह उम्र 35 साल निवासी पटार मोहल्ला जिला अशोकनगर, संजय पिता सुभाष उम्र 27 साल, संतोष पिता मोहन 29 साल, गजेन्द्र पिता कांजी उम्र 35 साल तथा दिनेश पिता सरदार उम्र 27 साल सभी निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर को मौके से गिरफ्तार कर 1 गैस टैंकर, 4 भरी गैस टंकीया, 15 खाली गैस टंकीया व गैस निकालने के उपकरण जप्त किए है। सभी आरोपियों को न्यायालय सरदारपुर पेश किया जाएगा।

कार्रवाई में सायबर सेल धार प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, आरक्षक बलराम भंवर, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रशांत सिंह चौहान, अंकित रघुवंशी, भानु प्रताप सिंह राजपूत तथा थाना प्रभारी सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप खन्ना, सउनि मनोज परमार, आरक्षक प्रताप, प्रियतम, हरिशंकर की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!