Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मूकबधिर बालिकाओं से बंधवाई...

सरदारपुर – उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मूकबधिर बालिकाओं से बंधवाई राखी, उपहार भी भेंट किए

सरदारपुर। उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ग्राम बरमखेड़ी स्थित मूकबधिर आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने मूकबधिर बालिकाओं से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भेंट किए।

इस दौरान मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि आज का क्षण बडा ही सुखद है अभी तक तो मुकबधिर बच्चो के बारे मे सुना था लेकिन जब पहली बार मैं बरमखेडी जैसे आदिवासी अंचल मे संचालित हो रहे मुकबधिर आश्रम मे आया तो बहुत ही अच्छा लगा। भाई-बहन के इस पवित्र रिश्तो मे हर समय निर्वहन करूगा आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करे। जो भी समस्या आएगी उसके समाधान के मैं खड़ा हूँ।

दरअसल जन्माष्टमी के पर्व पर मुकबधिर बालिकाओ से राखी बंधवाने उद्योग मंत्री दत्तीगांव मूकबधिर आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुकबधिर बच्चो से बातचीत की जिसका संचालक ज्ञानेन्द्र पुरोहीत ने सांकेतिक भाषा में अनुवाद कर बच्चो को समझाया। मंत्री दत्तीगांव को 25 मुकबधिर बालिकाओ ने राखी बांधी दत्तीगांव ने बच्चीयो को उपहार भेट किया तथा मुकबधिर बच्चो के साथ भोजन भी किया।

इस दौरान पर अनामिका ठाकुर, भाजपा बिडवाल मंडल अध्यक्ष पवन डोड,मोहनलाल गेहलोत, देवीलाल श्रीकार, अमित सोनी, राधेश्याम मारू, हितेश मारू, सरपंच प्रतिनिधी राजाराम भईडिया, रतनालाल पटेल, रामचंद्र करोडीवाल, यशवंत दुबे, शंकरलाल मारू आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!