Homeराजनीतिसरदारपुर - चुनार डेम के निर्माण मे भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी का आरोप...

सरदारपुर – चुनार डेम के निर्माण मे भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए विधायक के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौपा ज्ञापन, विधायक ग्रेवाल ने कहा – डेम के निर्माण भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बू आ रही है इसकी उच्च स्तरीय जांच हों

सरदारपुर। चुनार डेम तालाब के निर्माण मे भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम राहुल चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने के पहले विधायक ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनार डेम तालाब मे प्राक्कलन अनुसार कार्य नहीं हुआ है, काली मिट्टी का उपयोग नहीं किया गया, डेम की पाल के मध्य से 5 से 6 जगहों से पानी का रिसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 हजार ग्रामीणों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है। तालाब के निर्माण से भारी भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बू आ रही है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिए।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि जल संसाधन उपखण्ड क्रमांक 01 सरदारपुर मे चुनार डेम तालाब का निर्माण 2018 मे 25 करोड़ की लागत से हुआ था जिसमें लगभग एक दर्जन ग्रामों की 1620 हेक्टेयर जमीन सिंचित करने का लक्ष्य था। चुनार डेम तालाब निर्माण मे कई अनियमितता हुई है प्राक्कलन अनुसार काली मिट्टी का भराव नही किया गया, पानी का छिड़काव एवं दबाई कार्य नहीं हुआ है फिल्टर सही तरीके से नहीं बनाया गया, डेम का स्लोप कम कर खडा कर दिया गया।

चुनार डेम तालाब मे केवल मुरम का भराव कर तालाब का निर्माण किया गया जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व मे भी चुनार डेम तालाब की जांच के संबंध मे विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया था लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। 8 सितंबर कच्ची मुरम धंसने से स्लूज गेट के पास भंवर रूपी गड्ढा बन गया। तालाब की पाल के मध्य से 5 से 6 जगहों से पानी का रिसाव निरंतर जारी है पानी के निरंतर रिसाव से चुनार डेम तालाब के नीचे निवासरत एक दर्जन गावो के लगभग 15 हजार ग्रामीणों की जान पर खतरा मंडरा रहा है कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

चुनार डेम तालाब के निर्माण मे भारी भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की उच्च स्तरीय जांच कर निर्माण कंपनी एवं दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने एवं तालाब की पाल की पुनः मरम्मत की जाए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, दिनेश चौधरी, ब्रजेश ग्रेवाल, खुमान सिंह बारिया, कैलाश भूरिया, विरसन भगत, शंकर दास बैरागी, दुलीचंद पाटीदार, दिलीप वसुनिया, केकडिया डामोर, अमरसिंह पटेल, अर्जुन गेहलोत, दलपत सिंह पाल, त्रिलोक सिंह पडियार, मांगीलाल डामर, भुरू तडवी, मंगलसिंह, कैलाश भुरिया, करण डामोर, वागु वसुनिया, समन्दर बामनिया, जीवन सिंह सिसोदिया, प्रकाश सोलंकी, सोहन मेडा, निलेश सिंगार, भारत सिंगार, बलराम मकवाना, राजेश गुंडिया, विकास खराड़ी, विश्राम तडवी, विजय द्या, सुनील कटारा, लोकेन्द्र सिंह दरबार आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!