Homeक्राइमसरदारपुर - 3 माह से फरार आरोपियों को राजोद पुलिस टीम ने...

सरदारपुर – 3 माह से फरार आरोपियों को राजोद पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, गुजरात भागने की फ़िराक में थे आरोपी

सरदारपुर। राजोद थाना पुलिस ने 3 माह से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन मे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फरार आरोपियों को लोग गुजरात भागने से पहले ही गिरफ्तार किया है।

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि फरियादी अंकित कुशवाह पिता भगत निवासी लाबरिया स्थाई पता कबीर वार्ड जिला सिवनी ने 13 जून को थाना पारा जिला झाबुआ पर आरोपी मोईन पिता फारुख 20 निवासी रानीखेडी, नाथिया उर्फ जेनुल पिता शबाबनूर उम्र 21 निवासी रानीखेडी, शमा बी पति फारुख शाह उम्र 43 साल निवासी रानीखेडी, सोयेब पिता फारुख शाह निवासी रानीखेडी, शबाबनूर पिता सोकिन शाह निवासी रानीखेडी के विरूद्ध धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसका असल अपराध थाना राजोद पर 17 जून को दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी राजोद रोहित कछावा के द्वारा टीम बनाकर घटना दिनांक से फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली थी की ये आरोपी गुजरात भागने की फिराक मे है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की तलाश में एक टीम रवाना होकर भेसोला चौपाटी पर पहुँची जहाँ पर रोड किनारे गुजरात जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे थे। जिन्हे फोर्स की मदद से पकड़ा गया। अपराध में अन्य दो आरोपी शबाबनूर व शोएब फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित कछावा, उनि विक्रम सिंह देवड़ा, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह मेडा, आरक्षक मोहित सेन, आरक्षक दीपक शर्मा, महिला आरक्षक हिना खराडी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!