Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - तेज बहाव में बहे 14 वर्षीय बालक का शव मिला,...

रिंगनोद – तेज बहाव में बहे 14 वर्षीय बालक का शव मिला, पुलिस ने पीएम हेतु भेजा अस्पताल

रिंगनोद। शनिवार दोपहर को तेज बारिश में उफनते नाले में बहे रिंगनोद के 14 वर्षीय बालक का शव आज मिल गया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

दरअसल शुक्रवार रातभर से हुई बारिश के बाद ग्राम रिंगनोद में राजगढ़-कुक्षी पर स्थित रपट (पुल) पर पानी का बहाव बढ़ गया था। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। इसी दौरान कुछ बच्चे नदी के पास चले गए थे। इनमे से रिंगनोद निवासी 14 वर्षीय बालक तौकीर पिता शमशेर खान का पैर फिसलने से वह बह गया था।

जिसके बाद से ही बालक के परिजन, पुलिस व प्रशासनिक अमला बालक की तलाश में जुटे थे। आज करीब 12:30 बजे युवक का शव राजगढ़ के रेलिया डेम के पुल के निकट बालक का शव दिखाई दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश निनामा ने बताया कि कल दोपहर से ही अलग-अलग टीमो द्वारा बालक की तलाश की जा रही थी। बालक का शव राजगढ़ के रैलियां डेम के निकट मिला है। शव को पीएम हेतु भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!