Homeसरदारपुर - विधानसभादसाई को तहसील बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर एवं भाजपा राष्ट्रीय...

दसाई को तहसील बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव को सौपा ज्ञापन

दसाई। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बसा दसाई जो सरदारपुर तहसील का सबसे बडा गांव आता हैं यहा पर टप्पा तहसील है मगर अब तहसील बनाने की मांग लागातार जोर पकडती जा रही हैं। दसाई के आसपास की पंचायते भी इस कार्य में आगे आ रही हैं। जिले से लगाकर मुख्यमंत्री तक क्षेत्र की पंचायत अपना-अपना प्रस्ताव देकर समर्थन कर रही हैं। वर्तमान में दसाई के आसपास लगभग 50 से अधिक गांव आते है साथ ही अधिकांश गांव शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये दसाई पर निर्भर हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी दसाई काफी आगे होने से सोमवार को साप्ताहिक हाट-बाजार में काफी भीड रहती हैं।

यदी दसाई को तहसील बनाया जाता हैं तो कई गांवो को इसका लाभ मिलेगा। तहसील बनाने के लिये दसाई सहित आसपास के सैकडो लोग कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। वही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी शहीद चन्द्रेशखर आजाद विकास समिति ने ज्ञापन देकर दसाई को तहसील बनाने की मांग की। समिति के नरेन्द्र पंवार ने बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल दसाई को तहसील बनाने को लेकर मुख्यमंत्री से भोपाल जाकर मिलेगा।

इस दौरान पर नरेन्द्र पंवार नारायण मुकाति, मुकेश केवलजी, विष्णु पाटील, राजेश खडीवाला, गोपाल हामड, दीपक सोनी, प्रवीण मण्डलेचा, कैलाश पाटीदार, दिनेश खाचरोदावाला, रवि वालासिवावाला, रामकरण पटेल, जगदीश पटेल, महेश बोलावाला, कवरलाल पाटीदार, पुखराज पाटीदार, विजय पाटीदार, मुकेश लोगरजीवाला, पवन धन्नाजीवाला, दीपक विश्वक्रर्मा,भरतलाल पाटीदार मदनलाल पल्लवावाला मधूसुदन पटेल, विजय वालासिवावाला, सुनिल पाटीदार, हरि पाटीदार मफतलाल भालोड, दिनेश पाटीदार विरेन्द्र पाटीदार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!