Homeअपना शहरराजगढ़ - चार भुजा युवा मंच द्वारा कल निकाली जाएगी विशाल धर्मयात्रा,...

राजगढ़ – चार भुजा युवा मंच द्वारा कल निकाली जाएगी विशाल धर्मयात्रा, हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल, यात्रा में कई रहेंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र

राजगढ़। नगर के सनातन समाज के 13 मंदिरों पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर शुक्रवार को श्री चार भुजा युवा मंच द्वारा विशाल धर्म यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा नगर के अतिप्राचन पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। धर्मयात्रा का भव्य आयोजन सहयोगी संस्था श्री चारभुजा युवा मंच व आयोजक श्री सनातन समाज राजगढ़ कर रहे हैं। यात्रा में बालीपुराधाम के महाराज योगेशजी महाराज भी शामिल होंगे।

श्रीचारभुजा युवा मंच अध्यक्ष महेश राठौड़ ने बताया कि यात्रा माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, मैन चौपाटी, चबूतरा चौक, लाल दरवाजा होते हुए पुनः मैन चौपाटी से होकर माताजी मंदिर पहुंचेगी। राजगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के भी हजारों धर्मालु यात्रा में शामिल होंगे।

कई राज्यों से आएंगे कलाकार –
धर्मयात्रा में सभी कथावाचक जहां एक साथ नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ यात्रा में मप्र सहित दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अनेक प्रदेशो के कलाकार भी शामिल होंगे। धर्मयात्रा में जीतू धोरा रतलाम, शुभम राणा इन्दौर व हितांशी सोलंकी भजनों की प्रस्तुति देंगे। धर्मयात्रा के मुख्य आकर्षण श्री लड्डु गोपालजी की भव्य पालकी श्याम दिवाने द्वारा बाबा खाटू श्याम का दरबार, बाबा भोले की बारात, दिल्ली उज्जैन का सुप्रसिद्ध श्री गणेश बैंड, सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण रास-लीला, महाराष्ट्र का प्रसिद्ध टिपरी नृत्य ग्रुप, गुजरात की प्रसिद्ध पावरी, भुवांडा पार्टी विराट बाहुबली हनुमान एवं वानर सेना आरबीएम बलून नृत्य ग्रुप, भोपाल माँ कालिका की भव्य नृत्य प्रस्तुति, महाकाल ग्रुप उज्जैन द्वारा देशभक्ति आधारित प्रस्तुती भी होगी। यात्रा के दौरान फूल तोप, ढोल, ताशा, ऊँट, हाथी, घोड़ा, शहनाई पार्टी, बमबम रथ, झांझ मझीरा पार्टी, न्यू जनता बैण्ड एवं अन्य कई कलाकार आकर्षक वेशभुषा में अपनी प्रस्तुती देंगे।

इन 13 मंदिरों पर कथा का आयोजन –
नगर के श्री पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर पर पंडित हेमंत भारद्वाज राजगढ़, श्री देववंशी मालवीय लौहार समाज के श्री राम मंदिर पर पंडित प्रवीण शर्मा बड़ा बड़दा, मंडी प्रांगण स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित अखिलेश शर्मा कंजरोटा, श्री लालबाई फुलबाई माताजी मंदिर पर पंडित चंद्रप्रकाश दवे लाबरिया, श्री राधाकृष्ण शेषशायी क्षत्रिय राजपुत समाज मंदिर पर आचार्यश्री कृष्णकांत उपाध्याय छड़ावद, श्री शंकर मंदिर मालीपुरा पर पं. पवन शर्मा राजगढ़, सार्वजनिक श्रीराम मंदिर पर पं. सुनिल शर्मा भानगढ़, श्री राधा-कृष्ण गवली समाज मंदिर पर पं. लखन शर्मा राजगढ़, श्री सेन समाज राम मंदिर पर पं. महेश शर्मा राजोद, श्री चारभुजा मंदिर पर आचार्य मधुसूदन सिंवाल देवपुरी राजस्थान, श्री बाबा रामदेव मंदिर, चारण समाज में अभिषेक व्यास बालोदा, श्री राम मंदिर दलपुरा में मधुसूदन शर्मा फुलगांवड़ी एवं श्री आईमाताजी मंदिर में दलपुरा पं. प्रकाश शर्मा सोनगढ़ द्वारा 23 सितंबर से कथा का वाचन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!