Homeप्रशासनिकसरदारपुर - विधानसभा निर्वाचन के प्रेक्षक ने नोडल व सेक्टर अधिकारियों की...

सरदारपुर – विधानसभा निर्वाचन के प्रेक्षक ने नोडल व सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक, वन-टू-वन चर्चा कर दिए आवश्यक निर्देश

सरदारपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नोडल तथा सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक रामशीस हज्र (IAS-2010) ने समस्त नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों से चर्चा कर क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों की जानकारी लेकर संभावित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। वही मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं को लेकर भी निर्देश दिए। बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से क्या-क्या कार्य किये जा सकते हैं उन्हें अभी से दृष्टिगत रखते हुए पूरे चाक चौबंद प्रबंध करने के निर्देश प्रेक्षक द्वारा दिए गए।

बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर राहुल चौहान द्वारा सभी नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों को बताया कि कहीं कोई चूक ना हो अतः आप जवाबदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करें। वही एसडीओपी आशुतोष पटेल के द्वारा पुलिस महकमे को सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुकेश बामनिया, आशीष राठौर नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ प्रभात द्विवेदी, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी जेपी मानधनिया, बीईओ सुनील कुमार ओस्तवाल, सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, लाईजनिंग अधिकारी आरके नवीन , प्रेक्षक निज सहायक बाबूलाल परवार सहित समस्त नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र के समस्त अधिकारी-कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे। उक्त जानकारी विधानसभा निर्वाचन मिडिया प्रभारी अश्विनी दीक्षित ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!