Homeक्राइमधुलेट - नही थम रही चोरी की वारदात, 8 दिनों में 2...

धुलेट – नही थम रही चोरी की वारदात, 8 दिनों में 2 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, साड़ी व फोटोकॉपी की दुकान पर करीब 1 लाख की हुई चोरी

विनोद सिर्वी, धुलेट। धुलेट में 8 दिनों के अंदर दो दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किया। गुरुवार को रोज की तरह जब सुरेश मारू बस स्टैंड स्थित‌ अपनी साड़ी व फोटोकॉपी की दुकान पर पहुंचे। शटर खोली और अंदर गए तो फोटोकॉपी की मशीन नहीं दिखाई दि। जिसके बाद पीछे जाकर साड़ी की दुकान में देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और पीछे से दरवाजा टूटा हुआ था। सुरेश ने बताया कि फोटोकॉपी, प्रिंटर मशीन, कंप्यूटर व सीपीयू और साड़ियां सहित लगभग एक लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। राजगढ़ थाने पर सूचना देने के बाद राजगढ़ थाने के उप निरीक्षक अशोक शर्मा व सत्यपाल जाट ने आकर मौका मुआयना किया।

दरअसल 21 दिसंबर को मयंक बिंदल के यहां भी चोरों ने ताला तोड़ किराणा की दुकान से नगदी सहित करीब 35 हजार रुपए का समान चोरी कर ले गए। वही 17 जुलाई को जगदीश मारू के गोडाउन से कीमती स्पीकर व मशीन चोर चोरी कर ले गए थे। जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हुआ था। उसका भी आवेदन थाने पर दिया था।

कुछ महीने पहले पिंटू नागोरा के किराना की दुकान में चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ वारदात को अंजाम देखकर नगदी सहित हजारों रुपया ले गए थे। वही धुलेट में आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है। कई किसानों के खेतों से मोटर पंप चुरा ले गए। 2022 व 23 में लगभग 16 जगह पर बड़ी चोरी का अंजाम दिया और लाखों रुपए का सामान व नगदी ले गए। परंतु उक्त घटनाओं का आज तक खुलासा नहीं हुआ। उप सरपंच हेमराज हामड, संजय लछेटा, दिनेश शर्मा, रमेश भायल, संतोष कामदार आदि ने पुलिस प्रशासन से रात्रि में गस्त करवाने की मांग की।

इस संबंध में राजगढ़ थाना टीआई संजय रावत ने बताया कि मौका मुआयना किया है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि चोर स्थानीय हो सकते हैं। पूर्व में हुई चोरियों को लेकर आरोपियो की तलाश की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!