Homeप्रशासनिकसरदारपुर - कल से शासकीय मॉडल स्कूल में प्रारंभ होगा लोकसभा निर्वाचन...

सरदारपुर – कल से शासकीय मॉडल स्कूल में प्रारंभ होगा लोकसभा निर्वाचन का प्रशिक्षण, 1620 अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल, एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

सरदारपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 अप्रैल से शुरू होकर 4 अप्रैल तक होगा। जिसमें 1620 अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सरदारपुर की शासकीय मॉडल स्कूल में संपन्न होगा।

सहायक निर्वाचन ऑफिसर एवं एसडीएम मेघा पँवार ने मॉडल स्कूल पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान तहसील मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार पंकज यादव अमझेरा, मास्टर ट्रेनर जेपी मांधनिया, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित, नारायण काग, हेमंत राठौड़, राजेश जमनिया ,गंभीर गोयल, राजेश सोलंकी सहित अन्य उपस्थित रहे।

एसडीएम मेघा पँवार ने बताया कि शासकीय मॉडल स्कूल सरदारपुर के 6 कक्षों में प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो चरणों में दिया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में एक मास्टर ट्रेनर तथा एक सहायक मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित सभी बातों से अवगत कराया जाएगा ताकि मतदान वाले दिन किसी प्रकार की समस्या सामने नही आ सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!