Homeप्रशासनिकसरदारपुर - मतदाताओं को जागरूक करने के लिए SDM मेघा पँवार ने...

सरदारपुर – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए SDM मेघा पँवार ने घर-घर जाकर बांटी मतदाता पर्चियां, मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया

सरदारपुर। लोकसभा चुनाव हेतु 13 मई को मतदान होना है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम मेघा पँवार ने सरदारपुर नगर में घर-घर जाकर मतदाता पर्चियों का वितरण किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि मतदान करना हम सब का कर्तव्य है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुँचकर मतदान अवश्य करें।

इस दौरान एसडीएम मेघा पँवार ने सरदारपुर में सीएम राईज स्कूल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 180 से 185 तक एवं पिंक व आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया। तथा मतदान केंद्र पर पाई गई कमियों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए। एसडीएम मेघा पँवार ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए है कि 4 से 8 मई तक सभी मतदाता पर्चियां बट जानी चाहिए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदान के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित कर रही हैं।

इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वीप सहायक नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित, सीएमओ यशवंत शुक्ला, सेक्टर अधिकारी कविता जमरे, संजय दीक्षित, निसार खान, कैलाश डाबी, गायत्री ग्रेवाल, तनवीर कुरेशी, सादिक कुरैशी बीएलओ, राजेश सोलंकी सुपरवाइजर, अरुण गोखले, अनिल खपेड़, दिनेश चौहान, राजेश जामनिया सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!