Homeअपना शहरराजगढ़ - प्रशासन की टीम ने नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग को किया...

राजगढ़ – प्रशासन की टीम ने नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग को किया सील

राजगढ़। सीबीआई की रिपोर्ट के बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने धार जिले के 4 नर्सिंग कॉलेज को अनुपयुक्त माना है। मापदंड पर खरे नही उतरने वाले नर्सिंग कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है। आज गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व पुलिस टीम राजगढ़ में मेला मैदान स्थित नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहुंची।

यहाँ कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा कॉलेज को सील किया गया है। अधिकारियों ने जिस भवन को सील किया, उस पर अधिकारियों ने अंदेशा जताया ऐसे में अधिकारियों के सवाल का मौके पर मौजूद कॉलेज के कर्मचारी ने कहा कि 4 साल पूर्व इस भवन में कॉलेज की शुरुआत की गई थी। पहले साल मान्यता मिली थी लेकिन बाद में नवीनीकरण नहीं होने पर कॉलेज को बंद कर दिया था। ऐसे में अधिकारियों ने कर्मचारी को नर्सिंग कॉलेज से संबंधित दस्तावेजो को जल्द ही उपलब्ध करवाने की बात कही है।

नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग को सील करने की कार्रवाई के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके शिंदे, प्रशासनिक अधिकारी अरविंद ऐडे, शाखा प्रभारी नीलेश साहू, तहसीलदार मुकेश बामनिया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिला मुजाल्दा, थाना प्रभारी संजय रावत, बीपीएम राजू गड़रिया, बीईई संजय सिंगार, आरआई सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!