Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - स्वास्थ्य केंद्र पर डेढ़ वर्ष से अधिक समय बित जाने...

सरदारपुर – स्वास्थ्य केंद्र पर डेढ़ वर्ष से अधिक समय बित जाने के बाद भी धुल खा‌ रही सोनोग्राफी मशीन, गरीबों का हो रहा आर्थिक नुकसान

सरदारपुर। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरदारपुर पर कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्नयन होकर सिविल हॉस्पिटल का दर्जा मिल गया है लेकिन यहां के व्यवस्था में कोई बदलाव नही हुआ है। वहीं वर्षों पुरानी व्यवस्था के भरोसे मरीजों का उपचार हो रहा है। रोगी कल्याण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते सोनोग्राफी मशीन पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय बित जाने के बाद भी धुल खा‌ रही है।

क्षेत्र के ग़रीब तबके के लोगों को सोनोग्राफी कराने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है जिससे गरीबों को आर्थिक नुकसान के साथ समय की बर्बादी भी हो रही है।‌ सोनोग्राफी मशीन अगर शुरू कर दी जाए तो गरीब वर्ग के मरीजो को अन्य स्थानों पर सोनोग्राफी करवाने नही जाना पड़ेगा साथ ही उनके धन और समय की बचत भी होगी।

भीषण गर्मी में पंखे-कुलर बेअसर –
वही अस्पताल परिसर में वार्ड के पास टीन शेड में भीषण गर्मी के दौर में पंखे एवं एक कुलर भी बेअसर साबित हो रहा है। बुधवार को होने वाले नस बंदी शिविर के दौरान आपरेशन के बाद महिलाओं को टिन शेड में नेट बिछा कर आराम करवाया जाता है। गर्मी के दौर में टिन शेड में पंखे व एक कुलर भी गर्मी को नहीं रोक पा रहे है। वहीं वार्ड में नर्सों के साथ कालेज एवं विद्यालय की बालिकाओं को कार्य करते देखा जा रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि यह बालिकाएं किसके आदेश से कार्य कर रही है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा ने चर्चा में बताया कि सोनोग्राफी मशीन प्रारंभ करने के लिए दो डाक्टरों द्वारा मशीन संबंधित परीक्षा दी जाना है। परीक्षा के होते ही मशीन को प्रारंभ करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!