Homeधार जिलासरदारपुर - पल्स पोलियों अभियान का हुआ शुभारंभ, विकासखंड में पहले दिन...

सरदारपुर – पल्स पोलियों अभियान का हुआ शुभारंभ, विकासखंड में पहले दिन 40 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई दो बूंद, अब घर-घर पहुंचेगा दल

सरदारपुर। 23 जून रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सरदारपुर विकासखंड में हुई। अभियान के अंतर्गत 0 से लेकर 5 वर्ष तक के 40 हजार 783 बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवाई पिलाई गई। जो लक्ष्य का 82 प्रतिशत कार्य हुआ।

सरदारपुर हॉस्पिटल में सीबीएमओ डा शीला मुजाल्दा, डॉ. एमएल जैन, पार्षद रेशमा लोदी ने तथा बच्चे को दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ किया तथा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में नगर परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अर्पित ग्रेवाल ने अभियान का शुभारंभ किया। सरदारपुर नगर में 6 बूथ बनाकर बच्चों को आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं सुपरवाइजर आदि कमचारीयो द्वारा बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य किया गया।

सरदारपुर विकासखंड में पल्स पोलियों अभियान के तहत 49 हजार 633 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। पहले दिन रविवार को 40 हजार 783 बच्चों को दवा पिलाई गई। शेष बचे बच्चों को सोमवार एवं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दल के सदस्य घर घर पहुंच कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाएंगे। पहले दिन रविवार को बच्चों को दवाई पिलाई के लिए 278 बूथ बनाकर 556 कर्मचारी बूथों पर तैनात रहे। मॉनीटरिंग के लिए 46 सुपरवाइजर एवं सेक्टर स्थल पर मेडिकल ऑफिसर भमण कर मॉनिटरिंग करते रहे।

सीबीएमओ डा शीला मुजाल्दा ने बताया कि 40 हजार 783 बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई गई है। लक्ष्य अनुसार करीबन 82 प्रतिशत बच्चों को दवाई पिलाई है। शेष बचे बच्चों को 24 एवं 25 जून क़ो कर्मचारी घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाएंगे।
वही राजगढ़ में नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने बच्चे को 2 बूंद पोलियों की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!