Homeअपना शहरसरदारपुर अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में हुआ नवीन कानुनो के शुभारंभ...

सरदारपुर अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में हुआ नवीन कानुनो के शुभारंभ पर कार्यक्रम का आयोजन, तीनो नये आपराधिक कानुन से लोगों को करवाया अवगत, प्रतिकात्मक रुप में शुभारंभ के उपलक्ष्य मे लगाये गये 3 पौधे

सरदारपुर। आज 1 जुलाई से सम्पूर्ण भारत में लागू हुए तीनो नये आपराधिक कानुन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनयम के लागु होने के उपलक्ष्य मे सरदारपुर अनुभाग के चारो थाना क्षैत्र सरदारपुर , अमझेरा, राजगढ़ एवं राजोद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे क्षैत्र के सभी गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, डॉक्टर, अभियोजन अधिकारी, आँगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्कुली छात्र-छात्राएं कार्यक्रम मे शामिल हुए। जिन्हें नवीन कानुन की धाराओ के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। महिला एवं बच्चो के कानुनी प्रावधानो के सबंध मे स्कुली छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। लोक अभियोजन अधिकारी , डाक्टर एंव रिटायर्ड पुलिस अधिकारीयो द्वारा कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर नये कानुन के सबंध मे अपने विचार व्यक्त किये गये।

थाना राजगढ में कार्यक्रम के उपरान्त तीन नये कानुनो के प्रतिकात्मक रुप मे आगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं क्षैत्र के गणमान्य महिलाओ द्वारा तीन पौधे लगाकर तीनो कानुनो के लागु होने के दिवस को यादगार बनाया गया ।

थाना अमझेरा में आयोजित कार्यक्रम में एसडीओपी आशुतोष पटेल शामिल हुए। जहां पत्रकारगण एवं स्कुली छात्र-छात्राओ द्वारा बड चढकर नये कानुन से सबंधित प्रश्न पुछे गए एवं स्कुली छात्र-छात्रओ को थाना का भ्रमण करवाया गया। जिसमे थाने से होने वाली विभिन्न प्रकार कि कार्यवाही के बारे मे सभी को बताया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन मे जिला धार के सभी अनुभाग स्तर के कार्यालयो मे पदस्थ एंव थानो पर पदस्थ सभी पुलिस अधिकारीयो / कर्मचारियो को तीनो नये आपराधिक कानुन भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनयम 2023 के सबंध मे प्रशिक्षण दिया गया एवं अनुभाग स्तर पर भी नवीन कानुन के क्रियान्वयन हेतु अनुभाग के थानो को प्रशिक्षण दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!