Homeअपना शहरराजगढ़ - शासकीय महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ...

राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ संपन्न

राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय दीक्षारंभ एवं अभिप्रेरण कार्यक्रम विद्यार्थियों की उपस्थिति में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेश एवं निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं जनभागीदारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलोई, विशेष अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र, जनभागीदारी सदस्य नवीन बानियां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एल एस अलावा ने की। सभी अतिथियों, संकाय विभागाध्यक्षों, एवं संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सर्व प्रथम प्राचार्य प्रो.एल एस अलावा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. सरिता जैन ने अतिथियों का परिचय करवाया, मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र मण्डलोई ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अनुशासन पालन एवं पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

विद्यार्थियों को महाविद्यालय की फैकेल्टी एवं ऑफिस स्टाफ से परिचय कराया गया महाविद्यालय के विजन और मिशन की जानकारी तथा नवीन शिक्षा नीति 2020 से भी परिचय कराया गया।

अभिप्रेरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महाविद्यालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री आवास सहायता तथा गांव की बेटी की संपूर्ण जानकारी दी गई तथा महाविद्यालय में महिला कल्याण एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति एवं महिला उत्पीड़न निवारण अधिनियम 2013 के बारे में भी जानकारी दी गई।
महाविद्यालय परिसर में स्थित आचार्य देव श्री राजेन्द्र सूरी जी, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत श्री विवेकानंद जी की मूर्ति तथा गांधी जी की मूर्ति को भी भ्रमण के दौरान दिखाया गया।


साइबर और बौद्धिकता संपदा अधिकार, स्वास्थ्य और कल्याण सुरक्षा एवं बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी महाविद्यालय में विभिन्न क्लबो के बारे में जानकारी विद्यार्थियों के उत्तरदायित्व समूह गतिविधियां खेल और फिटनेस गतिविधियां और विभिन्न पाठयक्रम गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डीएस मुजाल्दा ने किया आभार प्रो.सरिता जैन ने व्यक्त किया।


कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो आरके जैन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र रावत,डाॅ ममता दास डॉ सपना कासलीवाल, डॉ राकेश शिंदे डॉ रंजना पाटीदार अतिथि विद्वान डॉ निधि बाजपेई, डॉ जितेंद्र भगोरे, लालिमा विजयवर्गीय, बसंती मुजाल्दा श्रीमती रीना खांडेकर, स्नेह लता मंडलोई, विजय दरबार श्री महेंन्द्र अलावा, दीपेश डांगी, कमलेश चौहान, महेश उपाध्याय, अजय राठौर बिंदु गोखले, इंदर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!