Homeसामाजिकसरदारपुर - जनजाति विकास मंच ने जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का किया...

सरदारपुर – जनजाति विकास मंच ने जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन, समाज के विद्यार्थियों का किया सम्मान, जिला पंचायत सीईओ झानिया ने कहा- सीखने का कभी अंत नहीं होता

सरदारपुर। पढ़ाई केवल स्कूल के बाद खत्म हो जाती है, ऐसा कभी नहीं होता है। पढ़ाई लगातार जारी रखकर हमें खुद को अपडेट करते रहना चाहिए। क्योंकि सीखने का कभी अंत नहीं होता है। अगर आप स्वयं को समय के साथ नहीं बदलेंगे तो आप कभी सफल नहीं होंगे। उक्त बातें सरदारपुर के मांगलिक भवन में जनजाति विकास मंच द्वारा आयोजित जनजाति प्रतिभा सम्माम समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया ने कही।

सीईओ झानिया ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख रुपसिंह नागर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंच के जिला अध्यक्ष अरविंद डावर ने तथा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान भी मंचासीन रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रुपसिंह नागर ने जनजाति योद्धाओं के जीवन पर प्रकाश डाला एवं प्रतिभाओं से उन्होने कहा कि जिस विषय में आप श्रेष्ठ है, उसका चयन कर उसमें आगे बड़े। अपने क्षेत्र के साथ ही समाज का नाम भी रोशन करे।

वही जिलाध्यक्ष डावर ने जनजाति विकास मंच का परिचय एवं मंच द्वारा किए जा रहे कार्यो को बताया। कार्यक्रम में सरदारपुर तहसील की विभिन्न शासकीय स्कूलों में जनजाति समाज से प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहें विद्यार्थियों के साथ ही उनके शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। साथ ही फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान का भी सम्मान हुआ।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंच के जिला युवा प्रमुख केशव बघेल ने दिया। अतिथियों का परिचय जनजाति विकास मंच के जिला मीडिया प्रमुख दिलीप मछार ने करवाया। संचालन मंच के ब्लॉक युवा प्रमुख राहुल भूरिया ने किया तथा आभार मंच के ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीराम परमार ने किया।

कार्यक्रम में जिला पूर्णकालिक राम प्रकाश मछार, भूरालाल गुंडिया,अजय मोरी, किशोर सिंघार,सुनील खराड़ी, बालसिंह मसानिया, मुकेश बघेल, धर्मेंद्र मंडलोई,भूपेंद्र भूरिया,प्रेमलता निनामा,कमला गुंडिया,धर्मेंद्र ओसारी सहित मंच के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!