Homeप्रशासनिकसरदारपुर - राजस्व महा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु SDM मेघा पँवार...

सरदारपुर – राजस्व महा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु SDM मेघा पँवार ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक, कहा- अभियान का प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को दिलाए योजनाओं का लाभ

सरदारपुर। मध्य प्रदेश शासन अनुसार राजस्व महाअभियान 2.0 के सुचारू रूप से आयोजित कराने हेतु एसडीएम सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों को अभियान से अवगत करवाते हुए एसडीएम मेघा पवार ने कहा कि अभियान के तहत नामांतरण, बटवारा अभिलेख दुरुस्तीकरण, नक्शे में तरमीम, समग्र केवाईसी, पी.एम. किसान योजना, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री सहित अन्य कार्य समय सीमा में संपादित किए जाना है। जन प्रतिनिधियों से अपील है कि उक्त शिविरों में उपस्थित रहकर हितग्राहियों को प्रचार-प्रसार कर योजनाओं का लाभ दिलाए। जिससे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राही को समय से प्राप्त हो।

बैठक में तहसीलदार मुकेश बामनिया सरदारपुर, नायब तहसीलदार पंकज यादव, राजेंद्र गर्ग, विष्णु चौधरी, मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव व मदन चोयल, परवेज लोधी, हिमांशु नागोरिया ई गवर्नेंस, हेमंत राठौर सहित अन्य उपस्थित रहें। उक्त जानकारी अश्विनी दीक्षित द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!