Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - अमझेरा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक झूमर टॉवर लगाने वाली कंपनियों से...

सरदारपुर – अमझेरा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक झूमर टॉवर लगाने वाली कंपनियों से परेशान किसानों ने नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन, कहा- कंपनी के कर्मचारी किसानों को जेल में डालने की देते हैं धमकी

सरदारपुर। अमझेरा क्षेत्र में पिछले कई माह से पवन चक्की एवं इलेक्ट्रॉनिक झुमर टावर लगाने का कार्य प्रायवेट कम्पनियों के द्वारा किया जा रहा है। इन कंपनियों पर मनमानी और धमकी देने का आरोप लगाते हुए परेशान किसानों ने अमझेरा में नायब तहसीलदार पंकज यादव एवं थाना प्रभारी रविंद्र बारियो को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई।

ज्ञापन का वाचन करते हुए किसान हेमंत शर्मा ने बताया कि ग्राम मारोल, खाकेडी, बांदेड़ी, राजपुरा, अमझेरा के किसानो के खेतो मे झुमर टावर लगाने वाली प्रायवेट कम्पनी प्रतिक ट्रांसपावर गुजरात, करणी माता कंस्ट्रक्शन जोधपुर के कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाकर बिना किसानो की बिना सहमति एवं शासकीय भूमि पर विभाग की परमिशन नही लेकर इलेक्ट्रिक झुमर टावर लगाए जा रहे है।

साथ ही प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों के द्वारा अपने आप को शासकीय कर्मचारी बताकर किसानों की निजी जमीन के कागज मांगे जा रहे है, जब किसान इसका विरोध करते हैं, तो ये प्राइवेट कर्मचारी जेल भिजवाने की धमकी देते। क्षेत्र के किसान इनकी मानसिक प्रताड़ना से परेशान है।

ज्ञापन में किसानो द्वारा मांग की गई कि, प्राइवेट कम्पनियो एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान किसानों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान जनपद प्रतिनिधि शुभम दीक्षित, भगवान खंडेलवाल, पप्पू कुशवाह, अर्जुन गामड, भोला राठौड़, राहुल परिहार साहित अनके ग्रामों के किसान बड़ी संख्या मे मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!