Homeचेतक टाइम्सकेरल में बाढ़ से मौत का आकड़ा पहुंचा 370, केरल के 11...

केरल में बाढ़ से मौत का आकड़ा पहुंचा 370, केरल के 11 जिलों में अधिक बारिश का अलर्ट जारी

नई दिल्ली। केरल में शनिवार को बाढ़ से और 22 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 370 तक पहुंच गई है। इस बीच भारी बारिश के अनुमान से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। राज्य के 11 जिलों में अलर्ट जारी है। दक्षिणी राज्य में इस साल के मानसून के दौरान नौ अगस्त से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पथनामथित्ता और चेंगन्नूर जिलों से शनिवार को लोगों की मौत की खबर आने के बाद मृतकों की संख्या 194 पहुंच गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शनिवार अपराह्न् जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और कासरगोड को छोड़कर केरल के 11 जिले अलर्ट पर हैं और यहां अधिक बारिश की संभावना है। बारिश से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में अलुवा, चलाकुडी, अलप्पुझा, चेंगन्नूर और पथनामथित्ता जैसे इलाके शामिल हैं, जहां बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और बचाव दलों ने बहुत से लोगों को बचाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल से बारिश का खतरा अभी टला नहीं है। यहां आने वाले 48 घंटों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 500 करोड़ रुपये के तत्काल राहत पैकेज की घोषणा कर चुके है। 500 करोड़ रुपये की इस सहायता से पहले 100 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि के भुगतान की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा इसके पहले भी की जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!