Homeअपना शहररिंगनोद - कंटेनर ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, इंदौर के दो पुलिसकर्मी...

रिंगनोद – कंटेनर ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, इंदौर के दो पुलिसकर्मी सहित कुल 4 लोग घायल, चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, न्यायालयीन काम से आए थे पुलिसकर्मी

रिंगनोद। इंदौर के दो पुलिसकर्मी कल देर रात्रि के समय रिंगनोद क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों के साथ दो लोग और वाहन में सवार थे, संभवत वाहन टांडा की और जा रहा था तभी रास्ते में ग्राम कंजरोटा में तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सामने से आ रहे कंटेनर ने स्कॉर्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।

ग्रामीणों की सूचना के बाद रिंगनोद चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची व वाहन के अंदर फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया तथा तुरंत सरदारपुर भेजा गया। यहां पर डॉक्टरों की टीम ने वाहन में सवार कुल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए इंदौर रेफर रात में ही कर दिया गया। इधर कंटेनर चालक वाहन को छोड़कर मौके से ही फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना सहित एसडीओपी रामसिंह मेडा भी अस्पताल पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार कुक्षी-राजगढ मार्ग पर कल रात्रि के समय स्कॉपियों क्रमांक एमपी-13 सीबी-4533 में उपनिरीक्षक देवराम रावत उम्र 40 साल डीआरपी लाईन इंदौर में पदस्थ, विजय चौहान प्रधान आरक्षक थाना खजराना में पदस्थ सहित संजय कुशवाह प्राइवेट व्यक्ति तथा गणेश वाहन चालक सवार थे। तभी कुक्षी-टांडा की और स्कॉपियों में सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान अचानक सामने से जीजे-01 डीएक्स-4793 से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत के कारण स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चकनाचुर हो गया।

रिंगनोद पुलिस टीम को मिली शुरुआत जानकारी के अनुसार गत दिनों राजगढ पुलिस ने वाहन चोर को अरेस्ट किया था, इस दौरान जो बाइक मिली थी वह इंदौर क्षेत्र से चोरी हुई थी। ऐसे में इंदौर पुलिस उक्त आरोपी का प्रोडक्शन वारंट लेकर आई थी। जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ है।

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत पाल के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल भेजा गया था। वहीं कंटेनर को जप्त कर लिया हैं, वाहन में सवार पुलिसकर्मी कोई वारंट लेकर न्यायालयीन काम से क्षेत्र में आए थे। घायलों का उपचार इंदौर में जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!