Homeधार जिलासरदारपुर - नर्सिंग विद्यार्थियों की मांगों को पूरा करने हेतु NSUI ने...

सरदारपुर – नर्सिंग विद्यार्थियों की मांगों को पूरा करने हेतु NSUI ने एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सरदारपुर। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मोहित जाट के नेतृत्व में नर्सिंग विद्यार्थियों की मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रीडर को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन मे बताया कि प्रदेश में विगत तीन वर्ष से नर्सिंग की परीक्षा नहीं होने से प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। लेकिन सरकार द्वारा इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन में बीएससी नर्सिंग सत्र 2020-21 को प्रथम व द्वितीय वर्ष का जनरल प्रमोशन देने, बीएससी नर्सिंग सत्र 2021-22 के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष का जनरल प्रमोशन देने, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के समस्त शिक्षा सत्र को निर्धारित समय पर पूर्ण करवाने, जीएनएम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की गई।

इस दौरान अर्जुन गहलोत, भावेश ग्रेवाल ,रूपेश ग्रेवाल, अर्जून सेप्टा, अरविंद जाट, योगेश परमार, प्रीतम मकवाना, अर्जुन, राहुल चरपोटा, महेश कुमावत, अनिल नर्वे ,गजराज भूरिया सहित अन्य मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!