Homeधार जिलासरदारपुर - कांग्रेस कमेटी ने किसानों की नष्ट फसलो का मुआवजा एवं...

सरदारपुर – कांग्रेस कमेटी ने किसानों की नष्ट फसलो का मुआवजा एवं बीमा प्रदान करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, विधायक ग्रेवाल ने कहा- फसल बीमा के नाम से प्रदेश में लूट मचा रखी है

सरदारपुर। प्राकृतिक आपदा एवं असमय वर्षा से नष्ट हुई गेहूं, चना, लहसुन, प्याज, टमाटर आदि फसलो एवं सब्जियों का शीघ्र ही सर्वे कर किसानों को उचित फसल मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान करने की मांग को लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम कार्यालय सरदारपुर पर पहुंचकर एसडीएम विशाल धाकड़ को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन से पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिनो सरदारपुर तहसील मे प्राकृतिक आपदा एवं असमय वर्षा से गेहूं, चना, लहसुन, प्याज, टमाटर आदि फसलें नष्ट हो गई है सहकारी संस्था के माध्यम से फसल बीमा की राशि किसानों से जमा कराई जाती है लेकिन किसानों को फसल बीमा प्रदान नहीं किया जाता है फसल बीमा कंपनी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर किसान द्वारा नष्ट फसलों की जानकारी देने के बावजूद फसल बीमा कंपनी द्वारा गांवो मे पहुंचकर फसल नुकसानी का सर्वे नहीं किया जाता है प्रदेश मे फसल बीमा के नाम से लूट मचा रखी है।

कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन मे बताया गया है कि विभिन्न ग्रामों मे प्राकृतिक आपदा एवं असमय वर्षा के कारण गेहूं, चना, लहसुन, प्याज, टमाटर की पककर तैयार फसलो एवं सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है प्रकृति ने किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है। किसानों की फसलें नष्ट होने से किसानों पर सहकारी बैंक का ऋण चुकाने का संकट पैदा हो गया है क्योंकि किसानों द्वारा सहकारी बैंक से ऋण लेकर गेहूं आदि फसलों की बुवाई की थी लेकिन प्रकृति की मार से किसान वर्ग भारी संकट मे आ गया है किसानों की फसलें नष्ट होने के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक सर्वे कर फसल मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान करने के लिए कोई भी आदेश जारी नहीं किया है जिससे किसान वर्ग मे भारी आक्रोश है।

सरदारपुर तहसील मे प्राकृतिक आपदा एवं असमय वर्षा से नष्ट हुई गेहूं, चना, लहसुन, प्याज, टमाटर आदि फसलो एवं सब्जियों का शीघ्र ही सर्वे कर किसानों को उचित फसल मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान किया जाए ताकि किसानों का राहत मिल सके। एसडीएम विशाल धाकड़ ने दिए गए ज्ञापन के संबंध मे कहा कि फसल बीमा कंपनी एवं समस्त पटवारियो को निर्देशित कर नष्ट फसलों का सर्वे कर आर.बी.सी.6-4 के तहत फसल मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान किया जाएगा।

ज्ञापन का वाचन किसान नेता पप्पालाल पटेल ने किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी विरसन भगत, शंकर दास बैरागी, राजेंद्र लोहार, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौधरी, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मैना मारू, राधेश्याम जाट, कालु गणावा, सरफराज कुरैशी, भारत सिंगार, कोदरसिंह पटेल, शांतिलाल कटारा, राजेन्द्र मोलवा, सोहन पटेल, सरदार डामर, दिनेश पाठक, दिनेश चौधरी, गज्जू गुण्डिया, सुयश वैष्णव, तुलसीराम कुमावत, अर्जुन मोहनिया, भागीरथ ओसारी, पप्पु राठौड़, मंगल सिंह, चेतन जाट, पुखराज चौधरी, कालुसिंह गोयल, त्रिलोक सिंह पडियार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!