Homeअपना शहरराजगढ़ - गोगा नवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, वाल्मीकि समाज ने...

राजगढ़ – गोगा नवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, वाल्मीकि समाज ने निकाला भव्य चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत

राजगढ़। समाजिक समरसता के प्रतिक लोक देवता जाहरवीर गोगादे और पांचो वीरो में गोगा संगी वाल्मीकि वीर सेनापति रतनसिंह का जन्मोत्सव गोगा नवमी का पर्व प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष वाल्मीकि समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया।


इस अवसर पर नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह राजगढ़ में पुराना बस से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर पुनः पुराना बस स्टैंड पहुँचा। चल समारोह में शिव पार्वती नृत्य, राजस्थानी नाट्य, इंदौर म्यूजिकल ग्रुप, राधा कृष्ण नृत्य, खाटू श्याम दर्शन, राष्ट्रीय मलखंभ, भोले की बारात व मां कालका स्वरूप सहित अन्य आकर्षण का केंद्र रहा। वही गजनीखेड़ी के बैंड विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई तथा गोगा रथ के साथ ही जाहर वीर गोगा देव जी का पवित्र झंडा निशान का नागरिकों ने दर्शन-वंदन किया।

आयोजन में विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। चल समारोह का अनेक स्थानों पर नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। उक्त जानकारी समाज के भारत झुंजे द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!