Homeक्राइमबाग - पुलिस ने दिखाई संजीदगी, लूट की घटना से पीड़ित शिक्षिका...

बाग – पुलिस ने दिखाई संजीदगी, लूट की घटना से पीड़ित शिक्षिका के घर पहुंचकर किया प्रकरण दर्ज

बाग (रोहित झंवर)। विकासखंड के ग्राम झिरपन्या खाडापुरा स्कूल की शिक्षिका के साथ 31 अगस्त शनिवार को हुई लूट की घटना में पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया। रविवार सुबह पुलिस ने शिक्षिका से बाग आकर घटना का प्रकरण पंजीबद्ध करवाने के लिए मोबाइल पर चर्चा की।

जिस पर शिक्षिका ने बताया कि वह घटना के बाद से ही मानसिक रूप बहुत डरी व सहमी होकर बाग पुलिस थाने पर आने में असक्षम है। तब बाग पुलिस ने नवाचार करते हुए 45 किमी दूर शिक्षिका के निवास आम्बुआ पहुंचकर लूट की घटना का प्रकरण दर्ज किया।

जानकारी देते हुए टीआई कैलाश चौहान ने बताया कि आंबुआ जिला अलीराजपुर निवासी महिला शिक्षक श्रीमती गायत्री राठौर के साथ ग्राम झिरपन्या में शनिवार को लूट की घटना हुई थी। घटना के बाद से ही शिक्षिका डरी होने से प्रकरण दर्ज करवाने में असमर्थ थी।

पुलिस ने शिक्षिका की स्थिति को देखते हुए रविवार को देहाती नालसी कानून के तहत बाग थाने की महिला सब इंस्पेक्टर प्रमिला जामरे को स्टॉफ के साथ प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए महिला के निवास ग्राम आम्बुआ भेजा। जहां पीड़ित शिक्षिका के कथन अनुसार धारा 309 (4) भारतीय न्याय संहिता में पुलिस ने घटना का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!