Homeधार्मिकगुमानपुरा में सात दिवसीय सवाई भोज महाराज बगड़ावत भारत श्रीमद देवनारायण भागवत...

गुमानपुरा में सात दिवसीय सवाई भोज महाराज बगड़ावत भारत श्रीमद देवनारायण भागवत कथा में मनाया जन्मोत्सव, भाव विभोर होकर झुमे श्रद्धालु

रिंगनोद। गुमानपुरा में श्रीमद् देवनारायण भागवत कथा का देवनारायण मंदिर परिसर में किया जा रहा है। कथा के पांचवे दिन भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कथा का वाचन कर रहें है संत श्री गोपाल जी महाराज की बताया गया की भगवान श्री विष्णु जी ने कैसे श्री देवनारायण जी के रुप मे अवतरण लिया। उन्होंने कहा कि माता साडू सतंवती की बाराह वर्ष की तपस्या, गौ सेवा, वचन बद्धता एवं भगवान की कृपा से गाँव गढ़गोठ चोबिस भाई बगड़ावत भारत सवाई भोज महाराज सतंवती माता साडू के यहा कमल के फुल मे मालेसरी डुगरी पर अवतार लिया।

जन्मोत्सव के इस प्रसंग के दौरान सभी भक्त आस्था मे डूबे एवं भक्ति के रंग मे नृत्य करते नजर आए जनमानस में भक्ति का यह दृश्य ऐसा प्रतित हो रहा था कि धरती पर आज सचमुच मे ईश्वर का अवतरण हुआ है। वही भगवान का अवतरण होने के पश्चात सभी भक्तों के द्वारा भगवान श्री देवनारायण जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें भक्तों के द्वारा भगवान का पालना सजाकर गांव में चल समारोह निकाला। वही चल समारोह में जयकारों के साथ भक्तजन नृत्य करते हुए ढोल नगाडे से भगवान श्री देव नारायण जी के बाल स्वरूप को ग्रामीण जन एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमद् भागवत कथा स्थान पर लाया गया एवं पडित राहुल शास्त्री द्वारा भगवान श्री देवनारायण जी का पूजन कर महाआरती की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!