Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मातृशक्ति की बैठक...

रिंगनोद – श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मातृशक्ति की बैठक हुई संपन्न, 22 जनवरी को सामुहिक मंगल गीत सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी महिलाएं

रिंगनोद। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न धार्मिक आयोजन नगर सहित क्षेत्रभर में होंगे। 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन रिंगनोद के शिवशक्ति अम्बिका मंदिर पर शाम 7.30 बजे से मातृशक्ति द्वारा सामुहिक मंगल गीत का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर रविवार को छोटी जैन धर्मशाला में महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय सेविका समिति की धार विभाग कार्यवाहिका ज्योति सोनी मनावर मुख्य रूप से शामिल हुई।

उन्होंने महिलाओं को समक्ष श्री राम जन्मभूमि के 500 वर्षो के संघर्ष से अवगत करवाते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला की प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश मे अनके कार्यक्रम हो रहे है। इस उत्सव को महोत्सव के रूप में मनाते हुए महिलाओं को भी हमारी भारतीय संस्कृति के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करना है। साथ ही आने वाली पीढ़ियों को श्रीराम जन्मभूमि की संघर्ष की गाथा से अवगत करवाना है। हिन्दू समाज में मांगलिक कार्यक्रम होने के बाद मंगल गीत (वदावा) गाने की परंपरा है, जिसका निर्वहन करना है।

बैठक में महिलाओं द्वारा 22 जनवरी को सामुहिक मंगल गीत के साथ ही रंगोली बनाना साज सज्जा करना तथा तोरण द्वार लगाने को लेकर भी रूपरेखा बनाई गई। वही 21 जनवरी को शाम 7.30 बजे राम रक्षा स्त्रोत में सहपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर की वरिष्ठ शांताबाई काग द्वारा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में मातृशक्ति शामिल हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!