Homeक्राइमराजगढ़ पुलिस ने किया जिलाबदर व चोरी के कुख्यात आरोपी सतनाम सिकलीगर...

राजगढ़ पुलिस ने किया जिलाबदर व चोरी के कुख्यात आरोपी सतनाम सिकलीगर को गिरफ्तार, चाबी बनाने के बहाने की थी 2.5 लाख के आभूषणो की चोरी, राजगढ़ के कुक्षी नाका एवं मेला मैदान हुई चोरी की वारदातों का भी पुलिस ने किया खुलासा

धार- राजगढ़।  पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व   सरदारपुर एसडीओपी ऐशवर्य शास्त्री के निर्देशन में चोरी व लूट के करने वाले आरोपीयो तथा फरारी, स्थाई वारंटी तथा ईनामी वारंटीयो की धरपकड हेतु लगातार चल रही कार्यवाही के तारत्मय में आज दिनाक 10 अक्टूबर  को राजगढ थान पुलिस की टीम के व्दारा जिला बदर के आरोपी व थाने के लिस्टेड गुण्डे सतनाम पिता स्व.रामा सिकलीगर उम्र 25 साल नि.संजयकालोनी राजगढ़ को मुखबिर व्दारा सूचना मिलने पर जिला बदर के उलंघन में राजगढ़ में घूमते पाये जाने पर म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया । आरोपी सतनाम सिकलीगर को श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय जिला धार के आदेश क्रमांक आरसीएमएस प्रक.क्र. 0031/जि.बदर/2019 दिनांक 20.08.19 द्वारा तीन माह की अवधि के लिये जिला धार एवं सीमावर्ती जिले इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बडवानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमा से जिला बदर हेतु आदेशित किया गया था। 

आरोपी ने चाबी बनाने के बहाने दिया था वारदात को अंजाम –
आरोपी सतनाम सिकलीगर द्वारा पुलिस चौकी दसई थाना अमझेरा में दिनांक 13 अप्रेल को अशोक पिता बाबूलाल पाटीदार उम्र 30 साल नि.दसई के घऱ में जब उसकी माँ श्रीमति तुलसाबाई घर पर अकेली थी तो गोदरेज अलमारी की चाबी बनाने के बहाने घर में घुसकर गोदरेज अलमारी में रखे सोने के जेवर सोने की चेन, कान की झुमकी,अंगूटी  जिनकी कीमती करीब 2.5 लाख रूपये थी को चुराकर ले गया था। जिस पर से चौकी दसई थाना अमझेरा पर अपराध क्र. 218/19 धारा 380 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया था। उक्त आरोपी से चोरी कर ले जाया गया पूरा माल पुलिस चौकी दसई द्वारा आरोपी के पेश करने पर उसके घऱ से बरामद किया गया हैं। आरोपी सतनाम सिकलीगर थाना बदनावर के अप.क्र. 364/13 धारा 403 आईपीसी में स्थाई वारंटी है तथा आरोपी सतनाम सिकलीगर थाना राजगढ के अप.क्र. 81/19धारा 294,323,506,34 IPC,3(1)(i), 3(2)(Va) SC/ST Act में गिरफ्तारी वारंट व अप.क्र. 195 /19 धारा 294,427,327,506 IPC में फरार  वारंटी हैं ।

विगत दिनों राजगढ़ में हुई चोरी की वारदातों का भी हुआ खुलासा – 
थाना राजगढ में दिनांक 3 सितंबर को कुक्षी नाके व मेला मैदान में अलग-अलग दुकानो में चोरी करने वाले चोरो की टीम की पहचान कर उनको पकडा व चोरी गये माल को बरामद किया। बाल आरोपी अपनी उम्र कम होने व बालक होने का फायदा उठाकर लगातार धार जिले में चोरी की वारदात कर रहे थे। उक्त चोरो की टीम का मुख्य आरोपी रोहन उर्फ मोंटी फरार हैं जिसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जावेगी तथा अन्य आरोपी अजय भील नि.कुम्हार गड्डा ईमलीवन कालोनी धार का जिला जेल धार में चोरी के अपराध मे बंद हैं। आरोपीयो द्वारा थाना कोतवाली जिला धार में व थाना पीथमपुर में चोरी की वारदाते की गई हैं। थाना राजगढ़ पर दिनांक 03 सितंबर को फरियादी अरूणकुमार पिता मोहनलाल शर्मा उम्र 54 साल निवासी मेला मैदान राजगढ़ ने रिपोर्ट किया कि रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने उनकी नगर पालिका काम्पेलक्स मे स्थित दुकान का पिछला दरवाजा तोडकर उनकी तिजोरी में से चाँदी के 40 सिक्के व नगदी रूपये चुराकर ले गया हैं और आस-पास की दुकानो से भी कटलरी का सामान साडी, ब्लाऊज, क्रीम पावडर, चशमे व अन्य सामान व एक लेपटाप, सीपीयु व एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल चोरी करके ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजगढ पर अप.क्र.401/19 धारा 457,380 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। चोरी करने वालो आरोपीयो की लगातार तलाश पतारसी करते दिनांक 08.अक्टूबर को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि एक लडका चाँदी के सिक्के बेचने के लिये सराफा बजार में घुम रहा हैं जिसे थाना राजगढ की पुलिस द्वारा घेराबंदी करके पकडा व पूछताछ करने पर उक्त लडके व्दरा अपना नाम रोहित पिता प्रकाश सेन जाति नाई उम्र 16 साल निवासी पडाव कुक्षी का रहने वाला बताया जिससे उसके पास के चाँदी के सिक्के के बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। उक्त संदेही से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथीयो रोहन उर्फ मोंटी निवासी कुक्षी,  कमल लोहार निवासी कुक्षी व अजय भील निवासी कुम्हार गड्डा ईमलीवन कालोनी धार के साथ मिलकर घटना दिनांक को राजगढ के कुक्षी नाके की नगरपालिका काम्पलेक्स स्थित दुकानो को पीछे तरफ से दरवाजा व कुंदा तोडकर उन सभी दुकानो से अलग-अलग सामान साडी, ब्लाऊज, क्रीम पावडर, चशमे व अन्य कटलरी का  सामान, एक लेपटाप , सीपीयु व एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल तथा फरियादी की दुकान में रखी तिजोरी में से चाँदी के 40 सिक्के व नगदी रूपये चुराकर ले जाना बताया ।  उक्त बाल अपचारी द्वारा चोरी की जानकारी देने पर उससे पूछताछ की गई व उसके पेशकरने पर उसके पास के चार चाँदी के सिक्के बरामद किये गये हैं । इन आरोपीयो के विरूद्ध थाना कोतवाली जिला धार में अप.क्र.381/19,347/19,395/19, 396/19,धारा 457,380 IPC तथा थाना पीथमपुर में अप.क्र. 404/19 धारा 457,380 IPC मामले पंजीबद्ध हैं।

इनका रहा  महत्वपूर्ण योगदान  –
उपरोक्त आरोपीयो को पकडने व चोरी के मामले का खुलासा करने में एसडीओपी सरदारपुर ऐशवर्य शास्त्री के नेतृत्व में थाना राजगढ के थाना प्रभारी लोकेशसिंह भदौरिया, सउनि अब्दुल जाकिर खाँन, सउनि विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक दिवाकर सिंह, प्रधान आरक्षक सैय्यद खाँन, आरक्षक 29 प्रेमपाल, आरक्षक 643 सिरदार, आरक्षक 186 गुलाब, आरक्षक 320 नंदराम का तथा चोरी के माल बरामदगी में थाना प्रभारी थाना अमझेरा रतनलाल मीणा व उप निरीक्षक बलबीर यादव चौकी प्रभारी दसई थाना अमझेरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!