Homeअपना शहरअमोदिया गोलीकांड : घटना के क्षेत्र में पुलिस लगातार दे रही दबिश,...

अमोदिया गोलीकांड : घटना के क्षेत्र में पुलिस लगातार दे रही दबिश, संदिग्धों को पकड़कर कर रही हैं पूछताछ

राजगढ़। ग्राम अमोदिया में सोमवार रात्रि में किसानों पर हुए गोलीकांड के अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह जुटी हुई हैं। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ कर रही हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में एवं एडीशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी ऐश्वर्य शास्री के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच धार सहित लगभग एक दर्जन पुलिस टीम अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए जुटी हुई हैं।
सोमवार रात्रि में प्याज के कट्टे चुराकर ले जा रहे बदमाशो का पीछा करने पर बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग में ग्राम अमोदिया के 60 वर्षीय दौलतराम सिरवी एवं उनके छोटे बेटे बबलू सोलंकी (30 वर्ष) की मौत होने के बाद पुलिस बदमाशो को पकड़ने के लिए पूरी तरह जुट गई । घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को पकड़ने के लिए सरदारपुर एसडीओपी पुलिस थाना राजगढ़, सरदारपुर, अमझेरा, राजोद, बाग, टांडा के थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी रिंगनोद के चौकी प्रभारी की टीम आरिपियो तक पहुँचने में जुटी है। क्राइम ब्रांच धार सहित लगभग 1 दर्जन पुलिस टीम आरोपियो का पता लगाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। लेकिन घटना के 2 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नही पहुँच पाई है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस आसपास के संवेदनशील इलाको में लगातार दबिश देकर संदिग्धों को पकड़कर थाने ला रही हैं एवं उनसे सख्ती से पूछताछ भी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पकड़ने में सफलता प्राप्त करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!